रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज नेता रहे डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया. लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे रघुवंश प्रसाद ने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. बिहार की राजनीति में रघुवंश बाबू के नाम से जाने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री को कुछ दिन पहले ही दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था.
ये भी पढ़ें- रांची: धरोहर श्रृंखला की 9वीं वीडियो को मंत्री रामेश्वर उरांव ने अपने सोशल साइट पर किया जारी
रघुवंश प्रसाद के निधन के बाद बिहार के साथ-साथ झारखंड प्रदेश राजद नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई है. झारखंड प्रदेश राजद प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा है कि महान समाजवादी, लोहिया वादी, जमीनी नेता, हमारे चहेते, रघुवंशी जी अब इस दुनिया में नहीं रहे. रघुवंशी जी राष्ट्रीय जनता दल के स्तंभ थे. लालू जी के विचारधारा को मजबूती देने वाले इस महान नेता के चले जाने से संपूर्ण राष्ट्रीय जनता दल शोक में डूबा हुआ है. रघुवंशी के जाने से राष्ट्रीय जनता दल को जो क्षति हुई है वह अपूरणीय है. भगवान रघुवंशी जी की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार और राष्ट्रीय जनता दल परिवार को इस दुख की घड़ी, इस विकट परिस्थिति से लड़ने का धैर्य और साहस दे.
वहीं, झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर शोक प्रकट किया है. रबीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि रघुवंश प्रसाद के निधन से बिहार सहित पूरे देश में दुख की लहर है. उनका जीवन सादा था. वे ग्रामीण भारत के चिंतक थे. देश के ग्रामीण विकास मंत्री रहते हुए उन्होंने अपने नीति और सिद्धांतों से ग्रामीण भारत को एक दिशा दी जो आज भी प्रसंगिक है. उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि रघुवंश प्रसाद की आत्मा को शांति दें और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार और उनके चाहने वालों को ईश्वर सहन शक्ति प्रदान करें.