रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कोरोना वार्ड में बिना प्रबंधन की अनुमति के नर्सिंग एजेंसी के काम करने का मामला ईटीवी भारत पर प्रकाशित होने के बाद तूल पकड़ता जा रहा है. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद प्रबंधन ने त्वरित संज्ञान लिया और निजी एजेंसी की संचालिका से पूरे मामले की जानकारी ली.
वैष्णवी हेल्थ होम केयर और कुछ परिजनों ने शिकायत करने वाले शख्स पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए हंगामा भी किया और उसे शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिसके बाद मौके पर रिम्स प्रबंधन के लोग और बरियातू थाना की पुलिस पहुंची और वैष्णवी हेल्थ केयर संस्था के संचालक को थाने लेकर गई, जिससे मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़े- असम में हो रहे एथलेटिक चैंपियनशिप का हुआ समापन, झारखंड टीम को ओवरऑल 48 पदक
वैष्णवी हेल्थ केयर संस्था के लोगों का कहना है कि जब परिजन की स्वेच्छा से वह कोरोना के मरीजों का सेवा कर रहे हैं तो ऐसे में किसी को क्या समस्या है, जिसके बाद परिजनों की मांग को देखते हुए भी रिम्स प्रबंधन ने भी कुछ दिनों के लिए अंतरिम व्यवस्था करते हुए वैष्णवी हेल्थ केयर एजेंसी को काम करने की अनुमति दी है. फिलहाल, कुछ दिनों के लिए रिम्स प्रबंधन के मैन पावर की कमी का हवाला देते हुए एजेंसी को रिम्स में काम करने की अनुमति दी है.