रांचीः डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और सभी प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-देवघर पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी
इस बैठक में डीसी छवि रंजन ने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं की प्रोजेक्टवार रिक्ति, रेडी टू ईट और हॉट कुक मील के वितरण और इससे संबंधित राशि के भुगतान, समायोजन, प्रोजेक्टवार सेविका, सहायिका के मानदेय भुगतान, टीकाकरण, एएनसी 1, 2, 3, 4 की प्रोजेक्टवार विवरणी, सीडीपीओ और सुपरवाइजर की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों का क्षेत्र भ्रमण और निरीक्षण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, संस्थागत प्रसव, एमटीसी और इसकी ऑक्युपेंसी, आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों के वजन माप की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
चान्हो और अनगड़ा सीडीपीओ को शोकाॅज करने का निर्देश
डीसी ने चान्हो और अनगड़ा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को शोकाॅज करने का निर्देश दिया है. विभाग द्वारा निरीक्षण और पर्यवेक्षण के निर्धारित लक्ष्य का अनुपालन नहीं करने पर डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को चान्हो और अनगड़ा सीडीपीओ को शोकाॅज करने का निर्देश दिया है.