ETV Bharat / city

रांची में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा, बंगाल की महिला समेत चार गिरफ्तार - रांची में ऑनलाइन सेक्स रैकेट की खबर

रांची में जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चेशायर होम रोड के विक्रमशिला अपार्टमेंट में छापेमारी की, जिसमें बंगाल की एक युवती समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

revealed-online-sex-racket-in-ranchi
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 7:03 AM IST

रांची: सदर थाना पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़े एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चेशायर होम रोड के विक्रमशिला अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने बंगाल की एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- शराब की बिक्री में आई तेजी, होली में हर साल 5 करोड़ की दारू गटक जाते हैं झारखंड के लोग

क्या है पूरा मामला
रांची में सदर थाना पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए एक युवती सहित तीन दलाल को चेशायर होम रोड के विक्रमशिला अपार्टमेंट के एक फ्लैट से धर दबोचा. गिरफ्त में आए दो युवक दिलीप रजक और अजय शर्मा हजारीबाग के रहने वाले हैं. जबकि सुंदर रजक चतरा का रहने वाला है. तीनों अपार्टमेंट में एक फ्लैट किराये पर लेकर देह व्यापार चलाते थे. सदर थाना इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार के अनुसार देह व्यापार का मुख्य सरगना दिलीप रजक है. गिरफ्त में आयी युवती मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि पिछले 10 दिनों से रांची में रह रही है.

13 हजार रुपये मासिक पर लिया था फ्लैट

पुलिस के अनुसार जिस फ्लैट से चारों को पकड़ा गया है वह रवि नाम के एक व्यक्ति की है. दिलीप रजक ने परिवार के साथ रहने की बात कहकर 13 हजार रुपये मासिक पर फ्लैट किराये पर लिया था. पिछले चार-पांच माह से यहां रह कर धंधा चलाता था.

वेबसाइट पर होती थी बूकिंग
देह व्यापार वेबसाइट के माध्यम से संचालित होता था. आरोपियों ने इसके लिए callgirlranchi.com वेबसाइट बनाया था. इसके माध्यम से ग्राहक दिलीप और उसके दलाल तक पहुंचता था. फिर तय दिन और समय ग्राहक को विक्रमशिला अपार्टमेंट बुलाया जाता था. जिसके बाद लड़की को मोबाइल फोन से पेमेंट किया जाता था.

नाम बदल कर रहता था रांची में
पुलिस के अनुसार देह व्यापार का मुख्य सरगना दिलीप रांची में काफी दिनों से देह व्यापार से जुड़ा था. वह नाम बदलकर ग्राहकों से बात करता था. कभी खुद को दीपू तो कभी अपना नाम शिवा बताता था. अपना असली नाम किसी को नहीं बताता था.

पुलिस ने की छापेमारी
शुक्रवार की रात पुलिस को देह व्यापार की गुप्त सूचना मिली थी. खबर की क्रॉस चेकिंग के बाद सदर थाना पुलिस की एक टीम ने अपार्टमेंट में छापेमारी की. जहां चारों पकड़े गए. छापेमारी टीम में कोतवाली डीएसपी यशोधरा और सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता भी शामिल थी.

रांची: सदर थाना पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़े एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चेशायर होम रोड के विक्रमशिला अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने बंगाल की एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- शराब की बिक्री में आई तेजी, होली में हर साल 5 करोड़ की दारू गटक जाते हैं झारखंड के लोग

क्या है पूरा मामला
रांची में सदर थाना पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए एक युवती सहित तीन दलाल को चेशायर होम रोड के विक्रमशिला अपार्टमेंट के एक फ्लैट से धर दबोचा. गिरफ्त में आए दो युवक दिलीप रजक और अजय शर्मा हजारीबाग के रहने वाले हैं. जबकि सुंदर रजक चतरा का रहने वाला है. तीनों अपार्टमेंट में एक फ्लैट किराये पर लेकर देह व्यापार चलाते थे. सदर थाना इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार के अनुसार देह व्यापार का मुख्य सरगना दिलीप रजक है. गिरफ्त में आयी युवती मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि पिछले 10 दिनों से रांची में रह रही है.

13 हजार रुपये मासिक पर लिया था फ्लैट

पुलिस के अनुसार जिस फ्लैट से चारों को पकड़ा गया है वह रवि नाम के एक व्यक्ति की है. दिलीप रजक ने परिवार के साथ रहने की बात कहकर 13 हजार रुपये मासिक पर फ्लैट किराये पर लिया था. पिछले चार-पांच माह से यहां रह कर धंधा चलाता था.

वेबसाइट पर होती थी बूकिंग
देह व्यापार वेबसाइट के माध्यम से संचालित होता था. आरोपियों ने इसके लिए callgirlranchi.com वेबसाइट बनाया था. इसके माध्यम से ग्राहक दिलीप और उसके दलाल तक पहुंचता था. फिर तय दिन और समय ग्राहक को विक्रमशिला अपार्टमेंट बुलाया जाता था. जिसके बाद लड़की को मोबाइल फोन से पेमेंट किया जाता था.

नाम बदल कर रहता था रांची में
पुलिस के अनुसार देह व्यापार का मुख्य सरगना दिलीप रांची में काफी दिनों से देह व्यापार से जुड़ा था. वह नाम बदलकर ग्राहकों से बात करता था. कभी खुद को दीपू तो कभी अपना नाम शिवा बताता था. अपना असली नाम किसी को नहीं बताता था.

पुलिस ने की छापेमारी
शुक्रवार की रात पुलिस को देह व्यापार की गुप्त सूचना मिली थी. खबर की क्रॉस चेकिंग के बाद सदर थाना पुलिस की एक टीम ने अपार्टमेंट में छापेमारी की. जहां चारों पकड़े गए. छापेमारी टीम में कोतवाली डीएसपी यशोधरा और सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता भी शामिल थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.