रांचीः रांची रेल मंडल के हाटिया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को आरपीएफ की ओर से ऑपरेशन आहट चलाया गया. ऑपरेशन के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया है. आरपीएफ ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या एक पर संदेहास्पद स्थिति में दो नाबालिग लड़कियां दिखीं, तो पूछताछ की गई. इस दौरान मानव तस्करी का मामला सामने आया और दोनों लड़कियों को मेडिकल जांच के बाद कोतवाली थाना को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया.
यह भी पढ़ेंःरांची रेलवे स्टेशन पर दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए सुविधा, ब्रेल लिपि मैप के जरिए मिलेगी ये जानकारियां
आरपीएफ के एएसआई आरआर ज्योति, एएसआई पीके सिंह, महिला आरक्षी मनखुशी विश्वास और एसपी खलखो की ओर से हटिया स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दो नाबालिक लड़कियों को एक पुरुष के साथ संदेहास्पद अवस्था में देखा गया. इसके बाद दोनों नाबालिग लड़कियों से पूछताछ की गई. इसके साथ ही नाबालिग के साथ खड़े व्यक्ति से भी पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि दोनों नाबालिग को बिहार के मतिहारी जिले के केसरिया स्थित ईट भट्टे में काम करने के लिए ले जा रहे थे.
आरपीएफ के नन्हे फरिस्ते टीम की उपनिरीक्षक सुनीता तिर्की और बचपन बचाओ आंदोलन के जिला कोऑर्डिनेटर हटिया स्टेशन पहुंचे और मामले की जांच की और घटना की सूचना दोनों बच्ची के अभिभावक को दी. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों बच्चियों की मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई के लिए कोतवाली थाना को सौप दिया. कोतवाली थाने में करमी उरांव और हरिहर प्रसाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363 और 370 के साथ साथ जेजे एक्ट की धारा 75/81 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.