रांची: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरे लहर की वजह से राजधानी रांची सहित पूरा देश परेशान है. इस महामारी को रोकने को लेकर कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. झारखंड में भी इसके मद्देनजर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. राज्य में इसके काम प्रभावित हो रहे हैं. राज्य में 15 दिनों तक जमीनों की रजिस्ट्री का काम बंद रहेगा. दस्तावेज नवीन संघ ने उक्त निर्णय लिया है. जिसके तहत सूबे में अगले 15 दिन तक किसी भी तरह का निबंधन कार्य पूरी तरह से बाधित रहेगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान पर क्यों लगा ग्रहण? पढ़ें पूरी खबर
1 से 15 मई तक कार्य बंद
वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर झारखंड दस्तावेज नवीन संघ ने 1 से 15 मई तक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है. इससे पहले भी संघ ने अपनी कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया था. राज्य के किसी भी निबंधन कार्यालय में दस्तावेज नवीन संघ से संबंधित लिपिक कोई भी कार्य नहीं करेंगे. दस्तावेज नवीन संघ ने सभी जिले के निबंधन कार्यालय बंद रखने के साथ कार्यालय को भी बंद रखने का निर्देश जिला को दिया है. इससे पहले भी दस्तावेज नवीन संघ ने 1 सप्ताह तक के लिए सेल्फ लॉकडाउन करने का ऐलान किया था.
वहीं दूसरी तरफ स्टेट बार काउंसिल की रिव्यू मीटिंग में यह निर्णय लिया जा चुका है कि 2 मई तक राज्य भर के अधिवक्ता किसी भी तरह के न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं लेंगे. झारखंड राज्य के सभी वक्ता किसी भी प्रकार के ना तो एग्जीक्यूटिव कोर्ट और ना ही जुडिशल कोर्ट में उपस्थित होंगे.