रांची: शुक्रवार को राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी विपुल शुक्ला ने गृह विभाग को स्वास्थ्यकर्मियों की तर्ज पर पुलिसकर्मियों को भी 50 लाख का बीमा देने की अनुशंसा की है. बता दें कि राज्य पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने पूर्व में पुलिसकर्मियों को 50 लाख की बीमा देने की मांग पुलिस मुख्यालय से की थी.
लगातार डटे हैं जवान
आईजी विपुल शुक्ला ने लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद पुलिसकर्मी भी स्वास्थ्यकर्मियों की तरह कोरोना प्रभाव और सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में उनके संक्रमित होने का खतरा काफी अधिक है, यही वजह है कि पुलिसकर्मियों को भी स्वास्थ्यकर्मियों की तरह बीमा का लाभ दिया जाए.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन इफेक्ट: मंडी पर छाई मंदी, किसान से लेकर कारोबारी तक हलकान
होमगार्ड जवानों ने भी मांगा बीमा
कोराना को लेकर ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवानों ने भी 50 लाख के बीमा की मांग की है. होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पत्र भेजा है. होमगार्ड एसोसिशन ने मांग की है कि पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की तरह होमगार्ड जवान भी कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी कर रहे हैं. एसोसिएशन के महासचिव राजीव तिवारी ने भी इस मामले में कहा है कि होमगार्ड जवानों के साथ दोहरा सलूक हो रहा है. जवानों को सुरक्षा उपकरण भी नहीं मिल रहा है.