रांची: रांची विश्वविद्यालय में पिछले 2 वर्ष से लगातार छात्र संघ चुनाव हो रहा है. लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष समय पर शायद ही छात्र संघ चुनाव हो सके. कभी भी लगातार रांची विश्वविद्यालय के इतिहास में तीन बार चुनाव नहीं हो सका है. इस बार छात्र संगठनों के साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन भी चुनाव के लिए तैयार था पर कोरोना महामारी ने सारी प्लानिंग ही चौपट कर दी है.
ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार की कर देंगे खटिया खड़ी, दुमका-बेरमो में होगी BJP की जीत: रघुवर दास
छात्र संघ चुनाव राजनीति की नर्सरी
छात्र संघ चुनाव को राजनीति के नर्सरी माना जाता है. इसमें भविष्य के राजनेता तैयार होते हैं, अलग राज्य का दर्जा मिले 20 साल हो गए हैं इसके बावजूद छात्र संघ चुनाव अब तक रांची विश्वविद्यालय में चार बार ही हुए हैं. अब तक 2007, 2016, 2018 और 2019 में चुनाव हुए हैं. वहीं 2020 में भी चुनाव की तैयारी थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव शायद नहीं हो पाएगा.
इस मामले को लेकर रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने भी कहा कि अभी भी नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन पूरी होने के बाद ही छात्र संघ चुनाव को लेकर कुछ स्पष्ट निर्णय लिया जा सकता हैं, इधर छात्र संगठनों का कहना है कि छात्र संगठन अपनी ओर से तैयार हैं लेकिन नामांकन ना होने की वजह से और कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष शायद ही चुनाव हो पाएगा.