रांची: झारखंड के 23 छात्रों को लेकर जा रही एक बस गंगटोक में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. संत जेवियर्स कॉलेज के छात्रों का एक ग्रुप सिक्किम के टूर पर था जो रास्ते में गंगटोक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 23 छात्रों के घायल होने की सूचना है. हादसे के बाद पुलिस वहां पहुंची और घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इस मामले पर सीएम हेमंत सोरेन ने तुरंत संज्ञान लिया है और सिक्किम के मुख्यमंत्री से बात कर बच्चों को समुचित इलाज मुहैया करवाने की अपील की है.
संत जेवियर्स कॉलेज से एकेडमिक टूर पर गए छात्रों की बस सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. टीम का नेतृत्व कर रहे फादर फ्लोरेंस ने ईटीवी भारत की टीम से फोन पर बात की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रांची से 66 बीएड का बच्चों एक ग्रुप 22 जून को एकेडमिक टूर के लिए सिक्किम गया था. आज ये गंगटोक से न्यू जलपाईगुड़ी लौट रहे थे जहां से इन्हें ट्रेन पकड़ना था. बच्चे तीन अलग-अलग बसों में थे. इसी दौरान एक बस का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में करीब 23 बच्चे घायल हो गए इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन बच्चों को सिक्किम मनीपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने भी बच्चों की सकुशल वापसी की प्रार्थना की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'संत जेवियर कॉलेज, रांची से शैक्षणिक भ्रमण पर सिक्किम गये विद्यार्थियों से भरी बस के गंगटोक में दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत दुखद सूचना मिली है. ईश्वर से हादसे में घायल हुए सभी विद्यार्थियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं सकुशल घर वापसी की प्रार्थना करता हूं.'
वहीं, इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने तुरंत संज्ञान लिया सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग से बात की. जिसके बाद हादसे में घायल बच्चों को समुचित सुविधा मुहैया कराई जा रही है. सिक्किम की सरकार भी बच्चों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
-
अभी-अभी जानकारी मिली है कि शैक्षिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज राँची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक, रानी पुल के पास हादसे का शिकार हो गयी। मैंने सिक्किम के मुख्यमंत्री @PSTamangGolay जी से बात की है। बच्चों के समुचित ईलाज की व्यवस्था की जा रही है। (1/2)
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अभी-अभी जानकारी मिली है कि शैक्षिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज राँची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक, रानी पुल के पास हादसे का शिकार हो गयी। मैंने सिक्किम के मुख्यमंत्री @PSTamangGolay जी से बात की है। बच्चों के समुचित ईलाज की व्यवस्था की जा रही है। (1/2)
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 28, 2022अभी-अभी जानकारी मिली है कि शैक्षिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज राँची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक, रानी पुल के पास हादसे का शिकार हो गयी। मैंने सिक्किम के मुख्यमंत्री @PSTamangGolay जी से बात की है। बच्चों के समुचित ईलाज की व्यवस्था की जा रही है। (1/2)
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 28, 2022
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा ' अभी-अभी जानकारी मिली है कि शैक्षिक भ्रमण पर संत जेवियर्स कॉलेज रांची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक, रानी पुल के पास हादसे का शिकार हो गयी. मैंने सिक्किम के मुख्यमंत्री से बात की है. बच्चों के समुचित ईलाज की व्यवस्था की जा रही है. बच्चों को एयर लिफ्ट करने को भी तैयार रहने के लिए मैंने RC को निर्देश दिया है' फिलहाल स्थानीय खराब मौसम के कारण हम बच्चों को एयर लिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वहीं समुचित इलाज की व्यवस्था करवायी गयी है'
-
बच्चों को एयर लिफ्ट करने को भी तैयार रहने के लिए मैंने RC को निर्देश दिया है। फिलहाल स्थानीय खराब मौसम के कारण हम बच्चों को एयर लिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वहीं समुचित ईलाज की व्यवस्था करवायी गयी है। (2/2)
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बच्चों को एयर लिफ्ट करने को भी तैयार रहने के लिए मैंने RC को निर्देश दिया है। फिलहाल स्थानीय खराब मौसम के कारण हम बच्चों को एयर लिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वहीं समुचित ईलाज की व्यवस्था करवायी गयी है। (2/2)
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 28, 2022बच्चों को एयर लिफ्ट करने को भी तैयार रहने के लिए मैंने RC को निर्देश दिया है। फिलहाल स्थानीय खराब मौसम के कारण हम बच्चों को एयर लिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वहीं समुचित ईलाज की व्यवस्था करवायी गयी है। (2/2)
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 28, 2022