ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: महिलाओं के हाथ रांची रेल मंडल की कमान, आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं महिला कर्मचारी - International Womens Day celebration in Ranchi

रांची में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को रांची रेल मंडल ने खास तरीके से सेलिब्रेट किया. दरअसल, रांची रेलवे स्टेशन के संचालन का पूरा जिम्मा महिला रेल कर्मियों को दिया गया.

Ranchi Railway Division celebrated International Womens Day
महिला रेल कर्मी
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Mar 8, 2021, 5:40 PM IST

रांचीः वर्ष 2021 का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस रांची रेल मंडल ने खास बनाया है, क्योंकि पहली बार रांची रेलवे स्टेशन के संचालन का पूरा जिम्मा महिला रेल कर्मियों को दिया गया. इस दौरान लोहरदगा जाने वाली ट्रेन के पायलट से लेकर गार्ड और सफाईकर्मी तक सभी काम के लिए महिला कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई.

ये भी पढ़ें-महिला दिवस स्पेशल: बरबट्टी के कारोबार से पहाड़िया महिलाएं हो रहीं स्वावलंबी, आत्मनिर्भर भारत का सपना कर रहीं साकार

उत्सव और कार्यक्रम का आयोजन

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला दिवस मनाया जा रहा है. भारत में भी इस दिवस विशेष को लेकर कई उत्सव और कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है. विभिन्न संस्थान अपने-अपने तरीके से अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट और बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं. इस कड़ी में रांची रेल मंडल की ओर से इस महिला दिवस को खास बनाया गया है.

देखें पूरी खबर

महिलाओं ने संभाली कमान

इस सिलसिले में रांची रेल मंडल के रांची रेलवे स्टेशन के तमाम कामकाज का जिम्मा आज के दिन महिलाओं के ऊपर ही रहा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को और खास बनाने के लिए ट्रेन के पायलट से लेकर गार्ड, स्टेशन मैनेजर, सफाई कर्मी यहां तक कि परिचालन विभाग का जिम्मा भी महिला कर्मचारियों के ऊपर ही छोड़ दिया गया. आज रांची से टोरी होकर लोहरदगा जाने वाली रांची लोहरदगा ट्रेन के गार्ड पायलट, लोको पायलट, सफाई कर्मचारी, टीटीई और सुरक्षाकर्मी सब कुछ महिला जवानों के जिम्मे ही रहा.

Ranchi Railway Division celebrated International Womens Day
ट्रेन चलाती महिला लोको पायलट

ये भी पढ़ें-राज्यपाल ने महिलाओं को दीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं, मुर्मू ने की महिलाओं की प्रगति की कामना

फिलहाल, रांची रेल मंडल में 650 महिला रेलकर्मी काम कर रही हैं. उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए यह कदम रांची रेल मंडल की ओर से उठाया गया है. रांची रेलवे स्टेशन पर एक सौ से ज्यादा महिलाओं को ड्यूटी पर लगाया गया. पहली बार 1 दिन के लिए महिला को स्टेशन मैनेजर बनाया गया. इस दौरान इस जिम्मेदारी से महिलाएं भी पीछे नहीं दिखीं. तमाम महिलाओं ने कहा कि आज का रेलवे का संचालन पूरी तरह सफल होगा. कहीं भी कोई परेशानी नहीं होगी. महिलाएं आज किसी से भी कम नहीं हैं हर क्षेत्र में आगे हैं और ऐसे में यह जिम्मेदारी अच्छी अनुभूति का एहसास दिलाता है.

Ranchi Railway Division celebrated International Womens Day
महिलाओं के हाथों धनबाद स्टेशन की कमान

महिलाओं के हाथों धनबाद स्टेशन की कमान

धनबाद रेलवे स्टेशन का नजारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बदला-बदला सा नजर आया. पूरे स्टेशन का काम महिला रेल कर्मियों ने अपने हाथों में ले रखा था. इस दौरान महिला रेल कर्मियों की ओर से एक पैदल मार्च भी निकाला गया. डीआरएम आशीष बंसल हरी झंडी दिखाकर महिलाओं के समूह को रवाना किया. डीआरएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण जरूरी है. इसी के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल के धनबाद स्टेशन की कमान आज महिला कर्मियों के हाथ में पूरी तरह से सौंपी गई. धनबाद रेल मंडल के धनबाद रेल मंडल के टिकट काउंटर रिजर्वेशन काउंटर जैसे कई विभाग पूरी तरह महिलाओं के जिम्मे रहा. डिविजनल कमर्शियल मैनेजर अखिलेश पांडे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है.

Ranchi Railway Division celebrated International Womens Day
ट्रेन चलाती महिला लोको पायलट

ट्रेन परिचाल में भी आगे

धनबाद-गोमो ट्रेन आज पूरी तरह से महिला रेल कर्मियों के हवाले नजर आया. ट्रेन के ड्राइवर से लेकर टिकट चेकिंग करने के अलावे सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात आरपीएफ बटालियन में भी महिला पुलिस मौजूद नजर आई. जानकी कुमारी ड्राइवर और अनुभा कुमारी उप ड्राइवर ने मिलकर यह ट्रेन को चलाकर गोमो तक पहुंचाया. राधा जानकी जैसे कई आरपीएफ महिला पुलिस ट्रेन में अपने कार्य करती नजर आईं.

रांचीः वर्ष 2021 का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस रांची रेल मंडल ने खास बनाया है, क्योंकि पहली बार रांची रेलवे स्टेशन के संचालन का पूरा जिम्मा महिला रेल कर्मियों को दिया गया. इस दौरान लोहरदगा जाने वाली ट्रेन के पायलट से लेकर गार्ड और सफाईकर्मी तक सभी काम के लिए महिला कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई.

ये भी पढ़ें-महिला दिवस स्पेशल: बरबट्टी के कारोबार से पहाड़िया महिलाएं हो रहीं स्वावलंबी, आत्मनिर्भर भारत का सपना कर रहीं साकार

उत्सव और कार्यक्रम का आयोजन

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला दिवस मनाया जा रहा है. भारत में भी इस दिवस विशेष को लेकर कई उत्सव और कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है. विभिन्न संस्थान अपने-अपने तरीके से अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट और बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं. इस कड़ी में रांची रेल मंडल की ओर से इस महिला दिवस को खास बनाया गया है.

देखें पूरी खबर

महिलाओं ने संभाली कमान

इस सिलसिले में रांची रेल मंडल के रांची रेलवे स्टेशन के तमाम कामकाज का जिम्मा आज के दिन महिलाओं के ऊपर ही रहा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को और खास बनाने के लिए ट्रेन के पायलट से लेकर गार्ड, स्टेशन मैनेजर, सफाई कर्मी यहां तक कि परिचालन विभाग का जिम्मा भी महिला कर्मचारियों के ऊपर ही छोड़ दिया गया. आज रांची से टोरी होकर लोहरदगा जाने वाली रांची लोहरदगा ट्रेन के गार्ड पायलट, लोको पायलट, सफाई कर्मचारी, टीटीई और सुरक्षाकर्मी सब कुछ महिला जवानों के जिम्मे ही रहा.

Ranchi Railway Division celebrated International Womens Day
ट्रेन चलाती महिला लोको पायलट

ये भी पढ़ें-राज्यपाल ने महिलाओं को दीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं, मुर्मू ने की महिलाओं की प्रगति की कामना

फिलहाल, रांची रेल मंडल में 650 महिला रेलकर्मी काम कर रही हैं. उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए यह कदम रांची रेल मंडल की ओर से उठाया गया है. रांची रेलवे स्टेशन पर एक सौ से ज्यादा महिलाओं को ड्यूटी पर लगाया गया. पहली बार 1 दिन के लिए महिला को स्टेशन मैनेजर बनाया गया. इस दौरान इस जिम्मेदारी से महिलाएं भी पीछे नहीं दिखीं. तमाम महिलाओं ने कहा कि आज का रेलवे का संचालन पूरी तरह सफल होगा. कहीं भी कोई परेशानी नहीं होगी. महिलाएं आज किसी से भी कम नहीं हैं हर क्षेत्र में आगे हैं और ऐसे में यह जिम्मेदारी अच्छी अनुभूति का एहसास दिलाता है.

Ranchi Railway Division celebrated International Womens Day
महिलाओं के हाथों धनबाद स्टेशन की कमान

महिलाओं के हाथों धनबाद स्टेशन की कमान

धनबाद रेलवे स्टेशन का नजारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बदला-बदला सा नजर आया. पूरे स्टेशन का काम महिला रेल कर्मियों ने अपने हाथों में ले रखा था. इस दौरान महिला रेल कर्मियों की ओर से एक पैदल मार्च भी निकाला गया. डीआरएम आशीष बंसल हरी झंडी दिखाकर महिलाओं के समूह को रवाना किया. डीआरएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण जरूरी है. इसी के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल के धनबाद स्टेशन की कमान आज महिला कर्मियों के हाथ में पूरी तरह से सौंपी गई. धनबाद रेल मंडल के धनबाद रेल मंडल के टिकट काउंटर रिजर्वेशन काउंटर जैसे कई विभाग पूरी तरह महिलाओं के जिम्मे रहा. डिविजनल कमर्शियल मैनेजर अखिलेश पांडे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है.

Ranchi Railway Division celebrated International Womens Day
ट्रेन चलाती महिला लोको पायलट

ट्रेन परिचाल में भी आगे

धनबाद-गोमो ट्रेन आज पूरी तरह से महिला रेल कर्मियों के हवाले नजर आया. ट्रेन के ड्राइवर से लेकर टिकट चेकिंग करने के अलावे सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात आरपीएफ बटालियन में भी महिला पुलिस मौजूद नजर आई. जानकी कुमारी ड्राइवर और अनुभा कुमारी उप ड्राइवर ने मिलकर यह ट्रेन को चलाकर गोमो तक पहुंचाया. राधा जानकी जैसे कई आरपीएफ महिला पुलिस ट्रेन में अपने कार्य करती नजर आईं.

Last Updated : Mar 8, 2021, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.