रांचीः वर्ष 2021 का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस रांची रेल मंडल ने खास बनाया है, क्योंकि पहली बार रांची रेलवे स्टेशन के संचालन का पूरा जिम्मा महिला रेल कर्मियों को दिया गया. इस दौरान लोहरदगा जाने वाली ट्रेन के पायलट से लेकर गार्ड और सफाईकर्मी तक सभी काम के लिए महिला कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई.
उत्सव और कार्यक्रम का आयोजन
8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला दिवस मनाया जा रहा है. भारत में भी इस दिवस विशेष को लेकर कई उत्सव और कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है. विभिन्न संस्थान अपने-अपने तरीके से अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट और बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं. इस कड़ी में रांची रेल मंडल की ओर से इस महिला दिवस को खास बनाया गया है.
महिलाओं ने संभाली कमान
इस सिलसिले में रांची रेल मंडल के रांची रेलवे स्टेशन के तमाम कामकाज का जिम्मा आज के दिन महिलाओं के ऊपर ही रहा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को और खास बनाने के लिए ट्रेन के पायलट से लेकर गार्ड, स्टेशन मैनेजर, सफाई कर्मी यहां तक कि परिचालन विभाग का जिम्मा भी महिला कर्मचारियों के ऊपर ही छोड़ दिया गया. आज रांची से टोरी होकर लोहरदगा जाने वाली रांची लोहरदगा ट्रेन के गार्ड पायलट, लोको पायलट, सफाई कर्मचारी, टीटीई और सुरक्षाकर्मी सब कुछ महिला जवानों के जिम्मे ही रहा.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल ने महिलाओं को दीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं, मुर्मू ने की महिलाओं की प्रगति की कामना
फिलहाल, रांची रेल मंडल में 650 महिला रेलकर्मी काम कर रही हैं. उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए यह कदम रांची रेल मंडल की ओर से उठाया गया है. रांची रेलवे स्टेशन पर एक सौ से ज्यादा महिलाओं को ड्यूटी पर लगाया गया. पहली बार 1 दिन के लिए महिला को स्टेशन मैनेजर बनाया गया. इस दौरान इस जिम्मेदारी से महिलाएं भी पीछे नहीं दिखीं. तमाम महिलाओं ने कहा कि आज का रेलवे का संचालन पूरी तरह सफल होगा. कहीं भी कोई परेशानी नहीं होगी. महिलाएं आज किसी से भी कम नहीं हैं हर क्षेत्र में आगे हैं और ऐसे में यह जिम्मेदारी अच्छी अनुभूति का एहसास दिलाता है.
महिलाओं के हाथों धनबाद स्टेशन की कमान
धनबाद रेलवे स्टेशन का नजारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बदला-बदला सा नजर आया. पूरे स्टेशन का काम महिला रेल कर्मियों ने अपने हाथों में ले रखा था. इस दौरान महिला रेल कर्मियों की ओर से एक पैदल मार्च भी निकाला गया. डीआरएम आशीष बंसल हरी झंडी दिखाकर महिलाओं के समूह को रवाना किया. डीआरएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण जरूरी है. इसी के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल के धनबाद स्टेशन की कमान आज महिला कर्मियों के हाथ में पूरी तरह से सौंपी गई. धनबाद रेल मंडल के धनबाद रेल मंडल के टिकट काउंटर रिजर्वेशन काउंटर जैसे कई विभाग पूरी तरह महिलाओं के जिम्मे रहा. डिविजनल कमर्शियल मैनेजर अखिलेश पांडे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है.
ट्रेन परिचाल में भी आगे
धनबाद-गोमो ट्रेन आज पूरी तरह से महिला रेल कर्मियों के हवाले नजर आया. ट्रेन के ड्राइवर से लेकर टिकट चेकिंग करने के अलावे सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात आरपीएफ बटालियन में भी महिला पुलिस मौजूद नजर आई. जानकी कुमारी ड्राइवर और अनुभा कुमारी उप ड्राइवर ने मिलकर यह ट्रेन को चलाकर गोमो तक पहुंचाया. राधा जानकी जैसे कई आरपीएफ महिला पुलिस ट्रेन में अपने कार्य करती नजर आईं.