रांची: रांची रेल मंडल का लोको पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रेलवे महकमे में हड़कंप है. क्योंकि रांची रेल मंडल में यह पहला मामला है जब कोई रेल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल धुर्वा स्थित उनके घर को सील किया गया है और लोको पायलट को रिम्स में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
रांची रेल मंडल का अस्पताल सील
रांची रेल मंडल के रेल कर्मचारी भी कोरोना की जद में आ गया. दरअसल, रांची के धुर्वा निवासी जो रांची रेल मंडल के अधीन लोको पायलट है, जिसका कोविड-19 टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल रेलकर्मी को रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, डीआरएम ऑफिस के बगल में स्थित रांची रेल मंडल के अस्पताल को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव से पहले होगी BJP की नई कार्यसमिति की घोषणा, मरांडी समर्थकों समेत पुराने चेहरों को मिलेगी जगह
6 जून को लोको पायलट ने दी कोरोना पॉजिटिव की जानकारी
जानकारी के मुताबिक यह लोको पायलट 4 जून को रेलवे अस्पताल में पाइल्स का इलाज कराने के लिए गया था. जहां से उसे मेडिका रेफर कर दिया था. उसके बाद 5 जून को वह लॉबी भी गया था जहां से ड्यूटी रिपोर्ट लिया था. इस दौरान वह एक महिला समेत चार पांच लोगों से संपर्क में आया फिर 6 जून को लोको पायलट अपने सीनियर को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी.
धुर्वा स्थित लोको पायलट का घर सील
सूचना मिल रही है कि 25 मई से 3 जून तक उसने हटिया रेलवे स्टेशन से दक्षिण भारत तक कई ट्रेनों के परिचालन में अपनी ड्यूटी भी दी है. इस दौरान वह और भी कई लोगों के संपर्क में आया है. फिलहाल कांटेक्ट हिस्ट्री देखी जा रही है और धुर्वा स्थित उनके घर को सील कर दिया गया है. उसके घर आने-जाने वाले रास्ते को सील कर दिया है.