नई दिल्ली: देशव्यापी लॉकडाउन का दूसरा चरण जारी है. इसी बीच दिल्ली में रह रहे प्रवासी परिवारों की स्थिति दयनीय होती जा रही है. सरकारी मदद न मिलने से इन लोगों का जीना दूभर हो रहा है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में रांची से आए एक मजदूर परिवार को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. परिवार के मुख्या को कैंसर है और दूसरा लॉकडाउन के चलते इनके पास खाने का राशन नहीं है.
सुनिए परिवार की आपबीती
इस परिवार का कहना है कि वह रांची से आए हैं. यहां मेहनत मजदूरी कर किराये के घर मे अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. परिवार के मुख्या को पिछले 4 महीनें से कैंसर की बीमारी है. उनकी पत्नी ही अकेली मजदूरी कर अपने पति समेत 3 बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी और साथ ही अपने पति का इलाज करवा रही थी लेकिन लॉकडाउन होने से उनके पति की तबियत और अधिक बिगड़ रही है और घर में जो भी थोड़ा-बहुत राशन था वह भी कई दिनों से खत्म है. महिला अपने बच्चों के साथ इधर-उधर भटक कर संस्था से या किसी बांटने वाले से मांग कर अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर कर रही है.