ETV Bharat / city

नशे के सौदागरों के खिलाफ कसेगा पुलिस का शिकंजा, स्पेशल टास्क फोर्स का किया गया गठन

रांची पुलिस की तरफ से नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है (Specisl task Force For Arresting drug dealers). इस स्पेशल टीम में तीन डीएसपी और चार इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं. ये टीम जिले के नशा सौदागरों का पूरा डेटा तैयार कर उनपर कार्रवाई करेगी.

ranchi police
ranchi police
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 3:17 PM IST

रांची: राजधानी रांची में नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. रांची पुलिस की ओर से एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया (Ranchi Police Made a Special Task Force). यह फोर्स मुख्य रूप से नशे के अवैध कारोबार (Special task Force For Arresting drug dealers) करने वालों पर नजर रखेगी. विशेष टीम में तीन डीएसपी और चार इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है. हाल में ही एसएसपी किशोर कौशल ने टीम के साथ बैठक कर टीम में शामिल पुलिस अफसरों को नशे के सौदागरों का पूरा डेटा तैयार करने का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें: रांची में चोरों के हौसले बुलंद, बंद घरों को बना रहे निशाना

लगभग 100 लोग हैं नशे के धंधे में शामिल: टीम के अफसर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ब्राउन शुगर के सप्लायरों की सूची तैयार करने में जुट गए है. गली-मोहल्ले और स्कूल- कॉलेज के आस-पास भी नशीले पदार्थ की बिक्री करनेवालों की भी अलग सूची भी तैयार की जा रही है. इनपुट और अनुसंधान में हुए खुलासे के आधार पर पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का रोड मैप तैयार कर रही है. रांची पुलिस पहली बार उन अपराधियों से पूछताछ कर एक डाटा तैयार कर रही है, जिन्होंने ड्रग्स या फिर नशीली दवाइयां खाकर वारदात को अंजाम दिया. जानकारी इक्ट्ठा करने के बाद स्पेशल टॉस्क फोर्स नशे का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

इन इलाकों में चलता है अवैध धंधा: हाल की घटनाएं और गिरफ्तार हुए अपराधियों से पुलिस को स्कूल कॉलेज के आस-पास ब्राउन शुगर की सप्लाई होने की जानकारी मिली है. कारोबारी विद्यार्थियों को नशे का आदी बनाकर धंधा चला रहे हैं. रांची पुलिस के अनुसार शहर के अलग-अलग इलाकों में एक सौ लोग इस अवैध धंधे में शामिल हैं. कोतवाली, चुटिया, लोअर बाजार, हिंदपीढ़ी, सुखदेवनगर और डोरंडा थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का अवैध धंधा चल रहा है. यहां से शहर के अलग-अलग इलाकों में भी ब्राउन शुगर सप्लाई की जा रही है. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि ब्राउन शुगर जैसे खतरनाक नशीले पदार्थ का सेवन 15 से 21 साल के युवा कर रहे हैं.

नशे के कारण बढ़ रहा अपराध: रांची में नशे के कारण अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. मारपीट, छिनतई, चोरी व हत्या जैसी वारदातें अपराधी नशे की हालत में ही अंजाम देते हैं. इन आपराधिक घटनाओं में ज्यादातर युवा शामिल हैं. रांची के सिनियर किशोर कौशल ने बताया कि नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए टॉस्क फोर्स का गठन किया जा रहा है. इससे पहले भी नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए एक टीम काम कर रही है, लेकिन स्पेशल टास्क फोर्स हार्डकोर नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाएगी.

रांची: राजधानी रांची में नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. रांची पुलिस की ओर से एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया (Ranchi Police Made a Special Task Force). यह फोर्स मुख्य रूप से नशे के अवैध कारोबार (Special task Force For Arresting drug dealers) करने वालों पर नजर रखेगी. विशेष टीम में तीन डीएसपी और चार इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है. हाल में ही एसएसपी किशोर कौशल ने टीम के साथ बैठक कर टीम में शामिल पुलिस अफसरों को नशे के सौदागरों का पूरा डेटा तैयार करने का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें: रांची में चोरों के हौसले बुलंद, बंद घरों को बना रहे निशाना

लगभग 100 लोग हैं नशे के धंधे में शामिल: टीम के अफसर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ब्राउन शुगर के सप्लायरों की सूची तैयार करने में जुट गए है. गली-मोहल्ले और स्कूल- कॉलेज के आस-पास भी नशीले पदार्थ की बिक्री करनेवालों की भी अलग सूची भी तैयार की जा रही है. इनपुट और अनुसंधान में हुए खुलासे के आधार पर पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का रोड मैप तैयार कर रही है. रांची पुलिस पहली बार उन अपराधियों से पूछताछ कर एक डाटा तैयार कर रही है, जिन्होंने ड्रग्स या फिर नशीली दवाइयां खाकर वारदात को अंजाम दिया. जानकारी इक्ट्ठा करने के बाद स्पेशल टॉस्क फोर्स नशे का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

इन इलाकों में चलता है अवैध धंधा: हाल की घटनाएं और गिरफ्तार हुए अपराधियों से पुलिस को स्कूल कॉलेज के आस-पास ब्राउन शुगर की सप्लाई होने की जानकारी मिली है. कारोबारी विद्यार्थियों को नशे का आदी बनाकर धंधा चला रहे हैं. रांची पुलिस के अनुसार शहर के अलग-अलग इलाकों में एक सौ लोग इस अवैध धंधे में शामिल हैं. कोतवाली, चुटिया, लोअर बाजार, हिंदपीढ़ी, सुखदेवनगर और डोरंडा थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का अवैध धंधा चल रहा है. यहां से शहर के अलग-अलग इलाकों में भी ब्राउन शुगर सप्लाई की जा रही है. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि ब्राउन शुगर जैसे खतरनाक नशीले पदार्थ का सेवन 15 से 21 साल के युवा कर रहे हैं.

नशे के कारण बढ़ रहा अपराध: रांची में नशे के कारण अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. मारपीट, छिनतई, चोरी व हत्या जैसी वारदातें अपराधी नशे की हालत में ही अंजाम देते हैं. इन आपराधिक घटनाओं में ज्यादातर युवा शामिल हैं. रांची के सिनियर किशोर कौशल ने बताया कि नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए टॉस्क फोर्स का गठन किया जा रहा है. इससे पहले भी नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए एक टीम काम कर रही है, लेकिन स्पेशल टास्क फोर्स हार्डकोर नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.