ETV Bharat / city

अवैध डीप बोरिंग को लेकर बिजली विभाग ने काटा कनेक्शनः नगर निगम ने कार्रवाई पर उठाया सवाल - मेयर आशा लकड़ा

रांची नगर निगम ने बिजली विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. अवैध तरीके से कराए गए डीप बोरिंग को लेकर कार्रवाई करते हुए कइयों की बिजली आपूर्ति काट दी. इसको लेकर मेयर ने विभाग पर निशाना साधा है.

ranchi-municipal-corporation-raised-questions-on-action-of-electricity-department
रांची नगर निगम
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 8:00 PM IST

रांचीः नगर निगम क्षेत्र में पानी की व्यवस्था मुहैया कराने के लिए अवैध तरीके से कराए गए डीप बोरिंग पर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने आपत्ति जताते हुए शहर के 70 डीप बोरिंग के लिए बिजली का कनेक्शन काट दिया है. बिजली विभाग को बिना जानकारी दिए नगर निगम के कर्मचारियों ने अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन लेकर डीप बोरिंग करवा दिया. जिससे कई इलाकों में पानी मुहैया कराया जाता है.

इसे भी पढ़ें- मेयर ने नगर आयुक्त के इस निर्णय पर जताई आपत्ति, कहा- आम जनता पर बढ़ेगा आर्थिक बोझ


नगर निगम के लोगों की ओर से ली गई अवैध बिजली कनेक्शन पर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने आपत्ति जताते हुए निर्देश दिया है कि शहर में जितने भी अवैध डीप बोरिंग किए गए हैं, उन सब की बिजली काटी जाएगी.

जानकारी देतीं मेयर और मुख्य अभियंता
बिजली विभाग के मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने बताया कि डीप बोरिंग में उपयोग होने वाली बिजली की क्षमता अत्यधिक होती है. जिसके लिए विशेष व्यवस्था की जरूरत होती है लेकिन जो लोग बिना बिजली विभाग को जानकारी दिए हुए अवैध तरीके से कनेक्शन कर लेते हैं, वैसी स्थिति में शॉर्ट सर्किट होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसके बाद बिजली आपूर्ति में तकनीकी खराबी देखने को मिलती है, जिससे बड़ी आबादी को बिजली मुहैया नहीं हो पाता है.उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग डीप बोरिंग करवाते हैं, वह विधिवत तरीके से बिजली कनेक्शन लें ताकि बिजली विभाग के तरफ से डीप बोरिंग के लिए सारी व्यवस्था मुहैया कराई जा सके. उन्होंने कहा कि कई बार लोग बिना जानकारी दिए ही डीप बोरिंग के लिए बिजली का कनेक्शन ले लेते हैं. जिससे आए दिन समस्या देखने को मिलती है.


बिजली विभाग की इस कार्रवाई पर नगर निगम की मेयर आशा लकरा ने भी आपत्ति जताते हुए कहा है कि जिस प्रकार से बिजली विभाग की तरफ से बिना बताए कई क्षेत्रों में किए गए डीप बोरिंग का कनेक्शन काटा गया है. इससे प्रतीत होता है कि बिजली विभाग लोगों को परेशान करना चाहती है. मेयर आशा लकड़ा ने बिजली विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि ऐसे समय में पानी के कनेक्शन को काटना कहीं से भी जायज नहीं है. क्योंकि त्योहार के समय लोगों के घरों में ज्यादा पानी का खर्च होता है. उसके बावजूद भी बिना सूचित किए अचानक कनेक्शन काट देना बिजली विभाग के गैर जिम्मेदाराना हरकत को दिखाता है.

इसे भी पढ़ें- यहां बिजली के बगैर मनती है दीपावली! चार साल से अंधेरे में है गांव

उन्होंने बताया कि जल्द ही पूरे मामले पर नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और यह जानकारी ली जाएगी कि आखिर किस प्रकार से बिजली का कनेक्शन लिया गया है, अगर यह कनेक्शन अवैध है तो इसकी जानकारी बिजली विभाग के लोगों को क्यों नहीं दी गयी. अगर बिजली विभाग बदले की भावना से इस तरह की कार्रवाई कर रहा है तो इन सभी मामलों पर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. रांची नगर निगम और राज्य सरकार के बीच राजनीतिक संबंध बेहतर नहीं है. ऐसे में निगम और ऊर्जा विभाग दोनों के बीच अनबन होना कहीं ना कहीं राजनीतिक मतभेद को भी दर्शाता है.

रांचीः नगर निगम क्षेत्र में पानी की व्यवस्था मुहैया कराने के लिए अवैध तरीके से कराए गए डीप बोरिंग पर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने आपत्ति जताते हुए शहर के 70 डीप बोरिंग के लिए बिजली का कनेक्शन काट दिया है. बिजली विभाग को बिना जानकारी दिए नगर निगम के कर्मचारियों ने अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन लेकर डीप बोरिंग करवा दिया. जिससे कई इलाकों में पानी मुहैया कराया जाता है.

इसे भी पढ़ें- मेयर ने नगर आयुक्त के इस निर्णय पर जताई आपत्ति, कहा- आम जनता पर बढ़ेगा आर्थिक बोझ


नगर निगम के लोगों की ओर से ली गई अवैध बिजली कनेक्शन पर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने आपत्ति जताते हुए निर्देश दिया है कि शहर में जितने भी अवैध डीप बोरिंग किए गए हैं, उन सब की बिजली काटी जाएगी.

जानकारी देतीं मेयर और मुख्य अभियंता
बिजली विभाग के मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने बताया कि डीप बोरिंग में उपयोग होने वाली बिजली की क्षमता अत्यधिक होती है. जिसके लिए विशेष व्यवस्था की जरूरत होती है लेकिन जो लोग बिना बिजली विभाग को जानकारी दिए हुए अवैध तरीके से कनेक्शन कर लेते हैं, वैसी स्थिति में शॉर्ट सर्किट होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसके बाद बिजली आपूर्ति में तकनीकी खराबी देखने को मिलती है, जिससे बड़ी आबादी को बिजली मुहैया नहीं हो पाता है.उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग डीप बोरिंग करवाते हैं, वह विधिवत तरीके से बिजली कनेक्शन लें ताकि बिजली विभाग के तरफ से डीप बोरिंग के लिए सारी व्यवस्था मुहैया कराई जा सके. उन्होंने कहा कि कई बार लोग बिना जानकारी दिए ही डीप बोरिंग के लिए बिजली का कनेक्शन ले लेते हैं. जिससे आए दिन समस्या देखने को मिलती है.


बिजली विभाग की इस कार्रवाई पर नगर निगम की मेयर आशा लकरा ने भी आपत्ति जताते हुए कहा है कि जिस प्रकार से बिजली विभाग की तरफ से बिना बताए कई क्षेत्रों में किए गए डीप बोरिंग का कनेक्शन काटा गया है. इससे प्रतीत होता है कि बिजली विभाग लोगों को परेशान करना चाहती है. मेयर आशा लकड़ा ने बिजली विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि ऐसे समय में पानी के कनेक्शन को काटना कहीं से भी जायज नहीं है. क्योंकि त्योहार के समय लोगों के घरों में ज्यादा पानी का खर्च होता है. उसके बावजूद भी बिना सूचित किए अचानक कनेक्शन काट देना बिजली विभाग के गैर जिम्मेदाराना हरकत को दिखाता है.

इसे भी पढ़ें- यहां बिजली के बगैर मनती है दीपावली! चार साल से अंधेरे में है गांव

उन्होंने बताया कि जल्द ही पूरे मामले पर नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और यह जानकारी ली जाएगी कि आखिर किस प्रकार से बिजली का कनेक्शन लिया गया है, अगर यह कनेक्शन अवैध है तो इसकी जानकारी बिजली विभाग के लोगों को क्यों नहीं दी गयी. अगर बिजली विभाग बदले की भावना से इस तरह की कार्रवाई कर रहा है तो इन सभी मामलों पर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. रांची नगर निगम और राज्य सरकार के बीच राजनीतिक संबंध बेहतर नहीं है. ऐसे में निगम और ऊर्जा विभाग दोनों के बीच अनबन होना कहीं ना कहीं राजनीतिक मतभेद को भी दर्शाता है.

Last Updated : Nov 5, 2021, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.