रांचीः देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर में अमृत महोत्सव (Azadi Ke Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इस महोत्सव को लेकर रांची तिरंगामय हो गया है. राजभवन से लेकर सभी सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय को विशेष तौर पर सजाया गया है. इस बार लोग खास अंदाज में आजादी का जश्न मना रहे हैं. इसके साथ ही शहरवासी हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tricolor Campaign) के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के धमाल बैंड ने पलामू में मचाया धूम, तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरी सैकड़ों महिलाएं
शहर छोटे-बड़े तिरंगा से पटा है. ऐसा लग रहा है कि शनिवार से ही लोग आजादी के जश्न में डूबे हैं. 15 अगस्त से दो दिन पहले शुरू हुई यह सजावट बताने के लिए काफी है कि लोग कितने उत्साहित हैं. चौक चौराहों पर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाये गये हैं. राज्य सरकार द्वारा जश्न-ए-आजादी को मनाने के लिए खास तैयारी की गई है.
राजभवन के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही आपको जश्न-ए-आजादी की खुशी देखने को मिल जायेगी. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर राजभवन के मुख्य द्वार को बिजली के रंग बिरंगे बल्व से सजाया गया है. इसके अलावे मुख्य द्वार से लेकर राजभवन सचिवालय तक आजादी के अमृत महोत्सव का होर्डिंग्स और बैनर लगाये गए हैं. सीसीएल दरभंगा हाउस भी तिरंगे के रंग में रंग चुका है. नगर निगम मुख्यालय हो या अन्य सरकारी दफ्तर, सभी जगह तिरंगा ही तिरंगा दिखेगा.
प्रोजेक्ट भवन के साथ साथ नेपाल हाउस में आजादी के अमृत महोत्सव की झलक देखने को मिलेगा. रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा कहती है कि आजादी के इस अमृत महोत्सव को खास बनाने के लिए हर वार्ड में 1100 झंडा भेजा गया है. उन्होंने कहा कि यह झंडा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच वितरण किया जाएगा, ताकि वे भी अपने घर पर शान से तिरंगा लहराये. इतना ही नहीं, सरकारी दफ्तरों के साथ साथ राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय भी जश्ने आजादी में डूबा है. झारखंड कांग्रेस कार्यालय को बिजली की रंगीन रोशनी से सजाया गया है तो भाजपा कार्यालय तिरंगामय है.