रांचीः राजधानी की बिटिया भावना नंदा ने झारखंड का नाम रोशन किया है. वह 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में टॉपर बनी हैं(Ranchi Bhawna Nanda topped ). ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए भावना नंदा ने बताया कि उनके पिता नवल किशोर नंदा ने न्यायिक सेवा में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया था. लेकिन वह झारखंड हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रहीं जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा से बहुत प्रभावित थी. भावना नंदा ने जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्र को अपना प्रेरणास्रोत बताया.
भावना नंदा ने रांची के संत माइकल स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद डीपीएस, रांची से 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी. उसी दौरान उन्होंने न्यायिक सेवा में जाने का फैसला कर लिया था. उन्होंने बी.ए. एलएलबी की पढ़ाई रांची स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ यानी NURSL से 2014-19 बैच में पूरी की थी. पांच साल के इस कोर्स में उन्होंने 10 में से 8.04 सीजीपीए हासिल किया था.
इसके बाद भावना नंदा ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली से एलएलएम की पढ़ाई पूरी की थी. उनके पिता झारखंड सरकार में ऑडिट ऑफिसर के पद से रिटायर हुए हैं. उनके एक बड़े भाई हैं जो मुंबई में एक निजी बैंक में ट्रेड मैनेजर के पद पर हैं. भावना नंदा को इस उपलब्धि के लिए लॉ यूनिवर्सिटी, रांची के वाइस चांसलर प्रो केसवा राव वुराकुला ने शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि भावना की यह उपलब्धि यूनिवर्सिटी के छात्रों को प्रेरित करेगी. उन्होंने भावना के कुशल भविष्य की कामना की है.