रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को देश में 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में रांची जिला प्रशासन लॉकडाउन का कोई उल्लंघन ना करें इसके अवेयरनेस के लिए फिल्मी डायलॉग से जुड़े सोशल मीडिया के लिए पोस्टर जारी किए हैं. जिसमें डायलॉग के जरिए लोगों को घर में रहने का संदेश दिया जा रहा है और घर में रहने के फायदे बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-खुशखबरीः बोकारो जिला ग्रीन जोन की राह पर, एक और कोरोना मरीज ठीक हुआ
रांची जिला प्रशासन लोगों को लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन ना करने की सलाह दे रहा है. साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को सबसे अहम लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में रहने के लिए कह रहा है. जिसमें गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंस, मास्क, साबुन से हाथ धोने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. फिर भी कई ऐसे लोग हैं जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं और कोरोना संक्रमण के फैलाव को बढ़ावा दे रहे हैं.
ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन लगातार लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहा है. इसी के तहत अब लॉकडाउन का कोई उल्लंघन ना करें. इसके लिए फिल्मी सितारों के डायलॉग से जुड़े सोशल मीडिया पोस्टर जारी किए गए हैं. ताकि लोग जागरूक हो सके और लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बचें.