ETV Bharat / city

हेमंत सोरेन की अगुवाई में गठबंधन सरकार के 6 महीने पूरे, कोरोना काल में सरकार ने क्या-क्या किए काम - हेमंत सरकार से 6 महीने पूरे होने पर मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान

झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई में बनी गठबंधन की सरकार ने अपना 6 महीना पूरा कर लिया है. इन सबके बीच झारखंड सरकार में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने रिपोर्ट पेश किया और बताया कि कैसे सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 6 महीने में आकलन करना संभव नहीं है, लेकिन गरीबों, जरूरतमंदों, मजदूरों और किसानों के हितों की रक्षा सरकार कर पाई है.

Rameshwar Oraon statement on completion of 6 months from Hemant government,  Ministers statement on Hemant government, Alamgir Alam statement on completion of 6 months from Hemant government, हेमंत सरकार के 6 महीने पूरे होने पर मंत्री आलमगीर आलम का बयान, हेमंत सरकार से 6 महीने पूरे होने पर मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान, हेमंत सरकार पर मंत्रियों का बयान
मंत्री रामेश्वर उरांव और मंत्री आलमगीर आलम
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 6:54 PM IST

रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार के 6 महीने पूरे हो गए हैं. सरकार के मंत्रियों ने इस कार्यकाल पर कहा है कि कोरोना संकट के बावजूद सरकार ने अपना विजन पेश किया है. आने वाले समय में कई काम होंगे.

देखें पूरी खबर

हेमंत सोरेन की अगुवाई में 29 दिसंबर 2019 को नई सरकार का गठन
झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई में बनी गठबंधन की सरकार ने अपना 6 महीना पूरा कर लिया है. इस 6 महीने के कार्यकाल में सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए तो कुछ निर्णय और चुनावी वादों पर कोरोना का असर दिखा. इन सबके बीच झारखंड सरकार में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रिपोर्ट पेश किया और बताया कि कैसे सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 6 महीने में आकलन करना संभव नहीं है, लेकिन गरीबों, जरूरतमंदों, मजदूरों और किसानों के हितों की रक्षा सरकार कर पाई है.

ये भी पढ़ें- आजसू की मांग, फिर से लिखा जाए स्वाधीनता संग्राम का इतिहास, हूल क्रांति से की जाए शुरुआत

'बेहतर काम किए जा रहे हैं'

मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बेहतर काम किए जा रहे हैं. मनरेगा में वर्तमान में जितने रोजगार दिए गए हैं, वह पहले कभी नहीं दिए गए हैं. कृषि विभाग ने जून में ही किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराया है. वहीं, खाद आपूर्ति विभाग ने कोरोना काल में सबको अनाज देने और सबका पेट भरने का काम किया गया है.

ये भी पढ़ें- रांची: हूल दिवस पर कांग्रेसी मंत्रियों ने सिद्धू कान्हू को दी श्रद्धांजलि, भाजपा पर लगाया राजनीति करने का आरोप

'ज्यादा समय कोरोना की लड़ाई में बीता'
वहीं, राज्य सरकार में मुख्यमंत्री के बाद ओहदा रखने वाले ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सरकार के 6 महीने के कार्यकाल पर कहा कि ज्यादा समय कोरोना की लड़ाई में बिता है. इसके बावजूद सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन की अगवाई में कई उदाहरण सरकार ने पेश किए हैं और आने वाले समय के लिए रूट मैप तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि 6 महीने के कार्यकाल में जो बातें मेनिफेस्टो में रखी गई थी, उसे धरातल पर लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शर्मनाकः रिम्स में कोरोना पॉजिटिव मरीज का घंटों पड़ा रहा शव, स्वास्थ्यकर्मी रहे परेशान

'लोगों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता'

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कोरोना काल मे कई योजना धरातल पर नहीं लाए जा सकें, क्योंकि पहले लोगों की जिंदगी बचाना और लोगों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता रही है. उसी के तहत सबसे पहले काम किया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से बेहतर स्थिति में झारखंड राज्य है. कोरोना की परिस्थिति से उबरने पर किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार के 6 महीने पूरे हो गए हैं. सरकार के मंत्रियों ने इस कार्यकाल पर कहा है कि कोरोना संकट के बावजूद सरकार ने अपना विजन पेश किया है. आने वाले समय में कई काम होंगे.

देखें पूरी खबर

हेमंत सोरेन की अगुवाई में 29 दिसंबर 2019 को नई सरकार का गठन
झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई में बनी गठबंधन की सरकार ने अपना 6 महीना पूरा कर लिया है. इस 6 महीने के कार्यकाल में सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए तो कुछ निर्णय और चुनावी वादों पर कोरोना का असर दिखा. इन सबके बीच झारखंड सरकार में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रिपोर्ट पेश किया और बताया कि कैसे सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 6 महीने में आकलन करना संभव नहीं है, लेकिन गरीबों, जरूरतमंदों, मजदूरों और किसानों के हितों की रक्षा सरकार कर पाई है.

ये भी पढ़ें- आजसू की मांग, फिर से लिखा जाए स्वाधीनता संग्राम का इतिहास, हूल क्रांति से की जाए शुरुआत

'बेहतर काम किए जा रहे हैं'

मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बेहतर काम किए जा रहे हैं. मनरेगा में वर्तमान में जितने रोजगार दिए गए हैं, वह पहले कभी नहीं दिए गए हैं. कृषि विभाग ने जून में ही किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराया है. वहीं, खाद आपूर्ति विभाग ने कोरोना काल में सबको अनाज देने और सबका पेट भरने का काम किया गया है.

ये भी पढ़ें- रांची: हूल दिवस पर कांग्रेसी मंत्रियों ने सिद्धू कान्हू को दी श्रद्धांजलि, भाजपा पर लगाया राजनीति करने का आरोप

'ज्यादा समय कोरोना की लड़ाई में बीता'
वहीं, राज्य सरकार में मुख्यमंत्री के बाद ओहदा रखने वाले ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सरकार के 6 महीने के कार्यकाल पर कहा कि ज्यादा समय कोरोना की लड़ाई में बिता है. इसके बावजूद सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन की अगवाई में कई उदाहरण सरकार ने पेश किए हैं और आने वाले समय के लिए रूट मैप तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि 6 महीने के कार्यकाल में जो बातें मेनिफेस्टो में रखी गई थी, उसे धरातल पर लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शर्मनाकः रिम्स में कोरोना पॉजिटिव मरीज का घंटों पड़ा रहा शव, स्वास्थ्यकर्मी रहे परेशान

'लोगों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता'

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कोरोना काल मे कई योजना धरातल पर नहीं लाए जा सकें, क्योंकि पहले लोगों की जिंदगी बचाना और लोगों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता रही है. उसी के तहत सबसे पहले काम किया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से बेहतर स्थिति में झारखंड राज्य है. कोरोना की परिस्थिति से उबरने पर किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.