रांची: राजधानी रांची में रामनवमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. महाअष्टमी की देर रात रांची के विभिन्न जगहों से रामनवमी की झांकियां निकाली गई. इसमें हजारों की संख्या में राम भक्तों ने हिस्सा लिया.
पूरे देश में धूम
यह झांकी रांची के महावीर चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से होते हुए रांची के मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर तक लाई गई. बता दें कि आज रामनवमी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी को लेकर राजधानी में भी रामनवमी को लेकर चहल-पहल देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: प्रशासन ने की खास तैयारी, रहेगी पैनी नजर
झांकियों का स्वागत
लोगों ने रामनवमी की पूर्व रात झांकी निकाली और रामनवमी पर्व का उत्साह लोगों के बीच में देखने को मिला. रांची के महावीर चौक में श्री राम नवमी श्रृंगार समिति द्वारा सभी झांकियों का स्वागत किया गया.