रांची: शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने 3 लोग पहुंचे. इसमें से झारखंड के आरजेडी कोटे से राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और पटना के पूर्व मेयर अफजल इमाम भी शामिल थे.
इस शनिवार को भी लालू से मुलाकात का दौर चला. जेल मैनुअल के मुताबिक 3 लोग ही मुलाकात करने रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे, जिसमें झारखंड से आरजेडी कोटे के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और पटना के पूर्व मेयर अफजल इमाम का नाम शामिल है. मुलाकात के बाद निकले पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश के अंबिका चौधरी ने कहा कि लालू यादव की सेहत फिलहाल ठीक है. एक निजी काम से वह रांची आए थे. इसी सिलसिले में नए वर्ष की शुभकामना देने वह रिम्स वार्ड पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: 5 जनवरी से साफ होगा मौसम, चलेगी शीतलहर
हालांकि, इस दौरान रिम्स के पेइंग वार्ड से लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर निकले राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता काफी उखड़े-उखड़े दिखे. उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया. वाहन में बैठ कर चलते बने.