रांचीः पीएलएफआई एरिया कमांडर पुनई उरांव दस्ते के पकड़े गए पांच नक्सलियों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार नक्सलियों में दो नगड़ी इलाके से जबकि तीन सदर इलाके से पकड़े गए थे. नगड़ी थाने पुलिस ने दो को, सदर थाने की पुलिस ने तीन को जेल भेजा है. जेल भेजने से पहले सभी का कोविड-19 टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी जेल भेज दिए गए.
ये भी पढ़ें-एंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रुद्रम' का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई
एके 47 रखता है पुनई
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार शूटरों ने बताया कि एरिया कमांडर पुनई उरांव एके-47 जैसे घातक हथियार भी रखता है, उसे हथियार सुप्रीमो दिनेश गोप की ओर से उपलब्ध कराया जाता है. पकड़े गए नक्सली रांची के अलग-अलग इलाकों में छात्र बनकर किराया में कमरा लेकर रह रहे थे.
रांची में ठिकाना लेकर जमीन कारोबारियों और बड़े व्यवसायियों से रंगदारी वसूल रहे थे. इस काम के लिए किसी की हत्या भी करना पड़े तो ये तैयार रहते थे. अब तक किए गए सारी घटनाओं में जमीन से जुड़ा मामला ही सामने आया है, जहां भी हत्या की या गोली चलाया वहां जमीन विवाद और रंगदारी के लिए घटना को अंजाम दिया गया है. पुनई के शूटर सारे रंगदारी के पैसे एरिया कमांडर पुनई को पहुंचाते थे. वहां से सुप्रीमो दिनेश गोप तक पहुंचाया जाता है.
दूसरी तरफ पीएलएफआई के कमांडर पुनई उरांव की तलाश में रांची पुलिस ने रातू और कांके इलाके में छापेमारी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. पुलिस को सूचना मिली है कि इन्हीं दो इलाकों में पुनई छिपकर रह रहा है. पुनई के लिए 200 से अधिक लोग काम करते हैं. पुनई पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का काफी करीबी है.
कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
रांची पुलिस ने पीएलएफआई के जिन पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उनके कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन पांच नक्सलियों के संपर्क में कितने लोग थे. पुलिस सभी का सत्यापन कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.