रांची: शनिवार को लालू यादव से मिलने पहुंचे रघुवंश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड और बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी गैर भाजपा दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने झारखंड के राजनीतिक हालात पर बयान देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी राजद महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा.
बिहार-झारखंड में हो रहे मॉब लिंचिंग, बाढ़, सुखार, गिरती लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दों पर राजद विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में राजद लगातार संघर्ष करने में लगा है. विधि-व्यवस्था और जनसमस्याओं के मुद्दों पर भाजपा को परास्त करने के लिए राजद लगातार तैयारी में लगा है.
वहीं उन्होंने जेडीयू के महागठबंधन में शामिल होने पर बोला कि जितने भी गैर-भाजपा दल हैं उन्हें एकजुट होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. वहीं जेडीयू भी पहले गैर भाजपा दल के रूप में चुनाव लड़ चुका है. इसीलिए जेडीयू के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर कहीं कोई गुरेज नहीं देखा जा सकता है.