ETV Bharat / city

रघुवर दास ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, कहा - बच्चे पड़ रहे हैं बीमार, स्कूलों का टाइम टेबल बदलवाएं - भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास

झारखंड में गर्मी बढ़ती जा रही है. गर्मी की वजह है कि स्कूल के बच्चों को भी परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए रघुवर दास ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव की मांग की है.

Raghuvar Das has demanded change in school timing
Raghuvar Das has demanded change in school timing
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 9:56 PM IST

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखा है. उन्होंने अप्रैल माह में ही पड़ रही प्रचंड गर्मी का हवाला देते हुए स्कूलों के टाइम टेबल में परिवर्तन कराने का आग्रह किया है. रघुवर दास की दलील है कि राज्य के कई इलाकों में लू चलने की वजह से बच्चे बीमार हो रहे हैं. इसलिए स्कूलों का संचालन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक रखना उचित होगा. उन्होंने सुझाव दिया है कि गर्मी को देखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा की जारी रखी जानी चाहिए.

2020 के अप्रैल में कोरोना की वजह से हुए लॉकडाइन के बाद झारखंड में साल 2022 के मार्च से स्कूलों का संचालन शुरू हुआ है. करीब दो साल तक स्कूल बंद रहे. इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा सरकारी स्कूल के बच्चों को उठाना पड़ा है. अब कोरोना पर नियंत्रण के बाद स्कूलों की गतिविधि सामान्य हो चली है. सड़कों पर स्कूली बसें दौड़ने लगी हैं.

लेकिन यह बात भी सही है कि इस साल अप्रैल के महीने से ही कई जिलों में लू चल रहा है. इसकी वजह से बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं. डालटनगंज में सबसे ज्यादा 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हो चुका है. जमशेदपुर में 41 डिग्री, देवघर में 42 डिग्री सेल्सियस, बोकारो में 39.5 डिग्री, गोड्डा में 42 डिग्री और रांची में 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में भी राज्य के कई जिलों में गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. इसलिए मौसम केंद्र ने भी अपील की है कि लोग अपनी सेहत पर ध्यान दें और बेवजह घरों से बाहर न निकलें.

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखा है. उन्होंने अप्रैल माह में ही पड़ रही प्रचंड गर्मी का हवाला देते हुए स्कूलों के टाइम टेबल में परिवर्तन कराने का आग्रह किया है. रघुवर दास की दलील है कि राज्य के कई इलाकों में लू चलने की वजह से बच्चे बीमार हो रहे हैं. इसलिए स्कूलों का संचालन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक रखना उचित होगा. उन्होंने सुझाव दिया है कि गर्मी को देखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा की जारी रखी जानी चाहिए.

2020 के अप्रैल में कोरोना की वजह से हुए लॉकडाइन के बाद झारखंड में साल 2022 के मार्च से स्कूलों का संचालन शुरू हुआ है. करीब दो साल तक स्कूल बंद रहे. इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा सरकारी स्कूल के बच्चों को उठाना पड़ा है. अब कोरोना पर नियंत्रण के बाद स्कूलों की गतिविधि सामान्य हो चली है. सड़कों पर स्कूली बसें दौड़ने लगी हैं.

लेकिन यह बात भी सही है कि इस साल अप्रैल के महीने से ही कई जिलों में लू चल रहा है. इसकी वजह से बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं. डालटनगंज में सबसे ज्यादा 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हो चुका है. जमशेदपुर में 41 डिग्री, देवघर में 42 डिग्री सेल्सियस, बोकारो में 39.5 डिग्री, गोड्डा में 42 डिग्री और रांची में 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में भी राज्य के कई जिलों में गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. इसलिए मौसम केंद्र ने भी अपील की है कि लोग अपनी सेहत पर ध्यान दें और बेवजह घरों से बाहर न निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.