ETV Bharat / city

रांची: सीएम रघुवर दास के प्रधान सचिव और रांची के डीसी हाथों में कुदाल लेकर पहुंचे किसानों के बीच - Ranchi News

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल और रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने रविवार को मनरेगा के तहत आम बागवानी के लिए पौधे लगाए गए. इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 50 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया.

अनगड़ा में सीएम रघुवर दास के प्रधान सचिव और रांची उपायुक्त ने चलाई कुदाल
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 8:31 AM IST

रांची: रविवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल और रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने अनगड़ा प्रखंड के नावागढ़ पंचायत में ग्रामीणों के साथ श्रम दान किया. दोनों अधिकारियों ने ओबर ग्राम के बोरा बांध में ट्रेंच-कम-बंड के लिए श्रमदान किया. इस दौरान अधिकारियों ने नावागढ़ पंचायत के ओबर ग्राम में लगाए गए 25 केवीए के 4 नए ट्रांसफार्मर के बाबत ग्रामीणों से बात भी की.

दोनों अधिकारियों ने मनरेगा के तहत आम बागवानी के लिए पौधे लगाए गए. इसके साथ ही लघु सिंचाई द्वारा जैविक खेती के लिए 500 मीटर पाइपलाइन का निर्माण कार्य शुरू किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 50 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया.

इसके साथ ही जेएसएलपीएस और जोहार परियोजना के तहत बतख और बकरी का वितरण किया गया. कृषि विभाग के ओर से उरद और मक्का के बीज भी बांटे गए. वीं, गव्य विकास के तहत 9 किसानों को गाय के लिए स्वीकृति पत्र भी दिया गया.

रांची: रविवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल और रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने अनगड़ा प्रखंड के नावागढ़ पंचायत में ग्रामीणों के साथ श्रम दान किया. दोनों अधिकारियों ने ओबर ग्राम के बोरा बांध में ट्रेंच-कम-बंड के लिए श्रमदान किया. इस दौरान अधिकारियों ने नावागढ़ पंचायत के ओबर ग्राम में लगाए गए 25 केवीए के 4 नए ट्रांसफार्मर के बाबत ग्रामीणों से बात भी की.

दोनों अधिकारियों ने मनरेगा के तहत आम बागवानी के लिए पौधे लगाए गए. इसके साथ ही लघु सिंचाई द्वारा जैविक खेती के लिए 500 मीटर पाइपलाइन का निर्माण कार्य शुरू किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 50 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया.

इसके साथ ही जेएसएलपीएस और जोहार परियोजना के तहत बतख और बकरी का वितरण किया गया. कृषि विभाग के ओर से उरद और मक्का के बीज भी बांटे गए. वीं, गव्य विकास के तहत 9 किसानों को गाय के लिए स्वीकृति पत्र भी दिया गया.

Intro:अनगड़ा में सीएम के प्रधान सचिव और रांची के उपायुक्त ने चलायी कुदाल

रांची

ग्रामीणों का दिल जीतने में जुट गई है रघुवर सरकार। राज्य के बड़े-बड़े अधिकारी अब पहुंचने लगे हैं ग्रामीणों के बीच। रविवार के दिन मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल और रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने अनगड़ा प्रखंड के नावागढ़ पंचायत में ग्रामीणों के साथ श्रम दान किया। दोनों अधिकारियों नेओबर ग्राम में बोरा बांध में ट्रेंच-कम-बंड के लिए श्रमदान किया। नावागढ़ पंचायत के ओबर ग्राम में लगाए गए 25 KVA के चार नये ट्रांसफार्मर के बाबत ग्रामीणों से बात भी की।

इस दौरान मनरेगा के तहत आम बागवानी के लिए आम का पौधा लगाया गया और लघु सिंचाई द्वारा जैविक खेती के लिए 500 मीटर पाइपलाइन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 50 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। साथ ही JSLPS एवं जोहार परियोजना के तहत बत्तख एवं बकरी का वितरण किया गया। कृषि विभाग के द्वारा उरद और मक्का के बीज भी बांटे गए। गव्य विकास के तहत 9 किसानों को गाय के लिए स्वीकृति पत्र भी दिया गया। इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, लघु सिंचाई विभाग और विद्युत आपूर्ति से जुड़े इंजीनियर और अधिकारी भी मौजूद थे।

Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.