रांची: राज्य में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 10 मार्च से हो गई. यह अभियान पूरे राज्य में 12 मार्च तक चलेगा. प्रदेश के लगभग 60 लाख बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
पल्स पोलियो की शुरुआत रांची के सदर अस्पताल से किया गया. इसके अलावे राज्य में सभी जगह अलग-अलग केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 5 साल तक के सभी बच्चों को पिलाया जाएगा. जो बच्चे पोलियो बूथ तक नहीं पहुंच पाया उसे घर जाकर भी इसकी खुराक दी जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में 24 हजार पोलियो बूथ बनाए हैं. इसमें लगभग 861 मोबाइल टीम काम कर रही है और 8332 एनएम के अलावा चार हजार सहिया और 30 हजार आंगनबाड़ी सेविका भी इस कार्य में लगी हुई है.
पोलियो एक खतरनाक बीमारी है
पल्स पोलियो एक खतरनाक बीमारी है, जिससे निजात पाने के लिए 0-5 साल तक के बच्चों को इसका खुराक पिलाया जाता है.