ETV Bharat / city

हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामलाः अभ्यर्थियों ने मंत्री आवास के पास किया प्रदर्शन - Minister Mithilesh Thakur

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद प्रदेश में हाई स्कूल में शिक्षक नियुक्ति (Appointment of High School Teacher) को लेकर अभ्यर्थियों को आस जगी है. रांची में अभ्यर्थियों ने हाई स्कूल में नियुक्ति की मांग को लेकर मंत्री के आवास (Minister's House) के बाहर प्रदर्शन किया.

Protested of candidates demanding appointment of high school teacher in Ranchi
Protested of candidates demanding appointment of high school teacher in Ranchi
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 6:16 PM IST

रांचीः राज्य में शिक्षकों की भारी कमी है. इसके बावजूद अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दिया जा रहा है. मामले को लेकर एक बार फिर झारखंड के हाई स्कूल इतिहास, नागरिक के अनुशंसित अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Minister Mithilesh Thakur) के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- राहतभरी खबरः झारखंड के 11 गैर-अनुसूचित जिलों में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति की जगी आस

एक लंबे समय से आंदोलनरत राज्य के हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले (Appointment of High School Teacher Case) से परेशान अभ्यर्थियों ने एक बार फिर आंदोलन की शुरुआत की है. इसी कड़ी में इतिहास और नागरिक विषय (History and Civil Subjects) के अनुशंसित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Minister Mithilesh Thakur) के आवास के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद भी इस राज्य में हाई स्कूल शिक्षकों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से सीधा निर्देश दिया कि गैर-अनुसूचित जिलों में नियुक्ति को लेकर कोई अड़चन नहीं है.

नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
मामला स्पष्ट हो चुका हैझारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) से भी मामला साफ हो गया है. इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और ना ही पहल किया जा रहा है. अन्य विषयों में रास्ता साफ करते हुए कुछ शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, कई शिक्षक अभी-भी नियुक्ति पत्र के लिए आंदोलनरत है. इसमें झारखंड के 11 गैर-अनुसूचित जिलों (11 Non-Scheduled Districts) के शिक्षक शामिल है. इसमें हाई स्कूल के लिए इतिहास नागरिक के अनुशंसित अभ्यर्थी है.
देखें पूरी खबर
दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूरलगभग 662 अभ्यर्थी नियुक्ति की आस लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. कभी राजभवन (Rajbhawan) जाकर धरना प्रदर्शन करते है, कभी मंत्री आवास के समक्ष प्रदर्शन करने को यह शिक्षक मजबूर हैं. राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी उन्हें आश्वासन दिया था कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री (CM) से बातचीत कर इनको नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. लेकिन महीनों बीत जाने के बाद मंत्री यह बातें भूल गए.

इसे भी पढ़ें- हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन


मंत्री को याद दिलाने की कोशिश
मंत्री मिथिलेश ठाकुर को उनके वादों को याद दिलाने के उद्देश्य से एक बार फिर हाई स्कूल इतिहास और नागरिक विषय के अनुशंसित अभ्यर्थियों ने उनके आवास के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन जोरदार तरीके से किया जाएगा और अब आंदोलन उग्र भी होगा.

रांचीः राज्य में शिक्षकों की भारी कमी है. इसके बावजूद अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दिया जा रहा है. मामले को लेकर एक बार फिर झारखंड के हाई स्कूल इतिहास, नागरिक के अनुशंसित अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Minister Mithilesh Thakur) के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- राहतभरी खबरः झारखंड के 11 गैर-अनुसूचित जिलों में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति की जगी आस

एक लंबे समय से आंदोलनरत राज्य के हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले (Appointment of High School Teacher Case) से परेशान अभ्यर्थियों ने एक बार फिर आंदोलन की शुरुआत की है. इसी कड़ी में इतिहास और नागरिक विषय (History and Civil Subjects) के अनुशंसित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Minister Mithilesh Thakur) के आवास के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद भी इस राज्य में हाई स्कूल शिक्षकों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से सीधा निर्देश दिया कि गैर-अनुसूचित जिलों में नियुक्ति को लेकर कोई अड़चन नहीं है.

नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
मामला स्पष्ट हो चुका हैझारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) से भी मामला साफ हो गया है. इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और ना ही पहल किया जा रहा है. अन्य विषयों में रास्ता साफ करते हुए कुछ शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, कई शिक्षक अभी-भी नियुक्ति पत्र के लिए आंदोलनरत है. इसमें झारखंड के 11 गैर-अनुसूचित जिलों (11 Non-Scheduled Districts) के शिक्षक शामिल है. इसमें हाई स्कूल के लिए इतिहास नागरिक के अनुशंसित अभ्यर्थी है.
देखें पूरी खबर
दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूरलगभग 662 अभ्यर्थी नियुक्ति की आस लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. कभी राजभवन (Rajbhawan) जाकर धरना प्रदर्शन करते है, कभी मंत्री आवास के समक्ष प्रदर्शन करने को यह शिक्षक मजबूर हैं. राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी उन्हें आश्वासन दिया था कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री (CM) से बातचीत कर इनको नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. लेकिन महीनों बीत जाने के बाद मंत्री यह बातें भूल गए.

इसे भी पढ़ें- हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन


मंत्री को याद दिलाने की कोशिश
मंत्री मिथिलेश ठाकुर को उनके वादों को याद दिलाने के उद्देश्य से एक बार फिर हाई स्कूल इतिहास और नागरिक विषय के अनुशंसित अभ्यर्थियों ने उनके आवास के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन जोरदार तरीके से किया जाएगा और अब आंदोलन उग्र भी होगा.

Last Updated : Jul 13, 2021, 6:16 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.