रांचीः झारखंड के निजी मेडिकल कॉलेजों (Private medical colleges of Jharkhand) में एमबीबीएस की 50 फीसदी सीटों पर राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अनुरूप फीस लगेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान 2.0 का शुभारंभ, झारखंड टीबी उन्मूलन की ओर बढ़ रहा- स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से यह जानकारी दी है. इसके साथ ही एक प्रेस रिलील भी जारी कर बताया है कि अब झारखंड के निजी मेडिकल कॉलेजों और डीम्ड मेडिकल कॉलेज के 50 फीसदी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के अनुरूप फीस निर्धारण की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था से झारखंड के मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की कमी दूर होगी और अन्य छात्रों के अलावा यूक्रेन से वापस आए छात्र-छात्रों को भी लाभ मिलेगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिख कर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अनुशंसा के आधार पर राज्य में यह व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया है. बता दें कि राज्य में अभी नेशनल मेडिकल कमीशन से मान्यता प्राप्त दो मेडिकल कॉलेज लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज पलामू और टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर है.