रांची: प्रदेश के तीसरे चरण में होने वाले चार लोकसभा सीटों के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बाबत राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांगते ने बताया कि गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. जिसमें कुल 66.85 लाख मतदाता हिस्सा लेंगे.
तैयारी पूरी
खियांगते ने बताया कि राज्य में तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 8,300 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. जिनमें 2,582 शहरी इलाकों में है, जबकि 5,718 ग्रामीण इलाकों में अवस्थित हैं.
महिला पोलिंग बूथ
उन्होंने बताया कि इनमें गिरिडीह में 25, धनबाद में 18, जमशेदपुर में 25 और सिंहभूम में 17 महिला पोलिंग बूथ होंगे. जबकि गिरिडीह में 105, धनबाद में 120 जमशेदपुर में 129 और सिंहभूम में 36 मॉडल बूथ बनाए गए हैं.
3,908 सेंसिटिव बूथ
खियांगते ने बताया कि गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम में क्रमशः 13, 38, 383 और 18 पोलिंग बूथ को रीलोकेट किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदान के दिन गिरिडीह के 100, धनबाद के 193, जमशेदपुर के 233 और सिंहभूम के 146 पोलिंग बूथ से वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. इस चरण में कुल 1,762 हाइपर सेंसेटिव बूथ हैं, जबकि 3 क्रिटिकल पोलिंग बूथ हैं. वहीं 3,908 सेंसिटिव बूथ हैं.
ये भी पढ़ें- गर्मी में आग के खतरे, जानें किन नंबरों पर फोन करने से मिलेगी तुरंत मदद
42,151 दिव्यांग मतदाता
उन्होंने बताया कि इन चरण में 42,151 दिव्यांग मतदाता हैं. वहीं अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि तीसरे चरण के लिए लगभग 40 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उनमें से केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की 175 कंपनियां शामिल हैं।. चारों संसदीय इलाकों में पोलिंग पार्टी भेजने का काम शुरू कर दिया गया है. कहीं कहीं हेलीड्रॉपिंग भी कराई जा रही है. इस काम में तीन हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं. बता दें कि चारों संसदीय सीट पर 12 मई को मतदान होना है.