ETV Bharat / city

रांची में लोड शेडिंग के कारण कई इलाकों में पावर कट, रात भर परेशान रहे लोग - झारखंड की खबर

रांची में लोड शेडिंग की घटना आम हो गई है. मंगलवार देर रात भी राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे. हालांकि सभी इलाकों में मध्यरात्रि तक बिजली मुहैया करा दी गई.

load-shedding-in-ranchi
रांची में बिजली समस्या
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 7:02 AM IST

रांची: राजधानी में बिजली की समस्या फिर से शुरु हो गई है. मंगलवार (31 मई 2022) को देर रात रांची के कई इलाकों में बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान रहे. लोड शेंडिग, पावर कट और भीषण गर्मी के कारण कई लोग देर रात बिजली विभाग को फोन करते नजर आए. राजधानी के रिहायशी इलाके में शामिल, कडरू, कोकर, मोरहाबादी जैसे इलाके में घंटो लोड शैडिंग देखने को मिला.

ये भी पढे़ं:- झारखंड में गहराया बिजली संकट, लगातार लोड शेडिंग से लौटा लालटेन युग

रांची के चुटिया मोहल्ले में रात 12:00 बजे के बाद घंटों तक लाइट कटी रही तो वहीं कोकर के हैदर अली इलाके में देर रात तक लोड शेडिंग की समस्या बनी रही जिस वजह से लोगों को सोने में भी दिक्कतें आई. शांति नगर,गढ़ा टोली में रात्रि 8:00 बजे से ही पावर कट हो गया. हालांकि इन सभी इलाकों में मध्यरात्रि तक बिजली मुहैया करा दी गई थी. बता दें कि रांची में प्रतिदिन 600 से 700 मेगावाट बिजली खपत होती है लेकिन गर्मी के समय में बिजली खपत अत्यधिक बढ़ जाती है. क्योंकि गर्मी में लोग एसी, पंखा, कूलर, फ्रीज का उपयोग ज्यादा करते हैं. जिस कारण से आए दिन लोड शेडिंग की समस्या उत्पन्न होती है. हालांकि बिजली विभाग की तरफ से सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि राजधानी के किसी इलाके में देर रात्रि तक बिजली ना काटी जाए.

रांची: राजधानी में बिजली की समस्या फिर से शुरु हो गई है. मंगलवार (31 मई 2022) को देर रात रांची के कई इलाकों में बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान रहे. लोड शेंडिग, पावर कट और भीषण गर्मी के कारण कई लोग देर रात बिजली विभाग को फोन करते नजर आए. राजधानी के रिहायशी इलाके में शामिल, कडरू, कोकर, मोरहाबादी जैसे इलाके में घंटो लोड शैडिंग देखने को मिला.

ये भी पढे़ं:- झारखंड में गहराया बिजली संकट, लगातार लोड शेडिंग से लौटा लालटेन युग

रांची के चुटिया मोहल्ले में रात 12:00 बजे के बाद घंटों तक लाइट कटी रही तो वहीं कोकर के हैदर अली इलाके में देर रात तक लोड शेडिंग की समस्या बनी रही जिस वजह से लोगों को सोने में भी दिक्कतें आई. शांति नगर,गढ़ा टोली में रात्रि 8:00 बजे से ही पावर कट हो गया. हालांकि इन सभी इलाकों में मध्यरात्रि तक बिजली मुहैया करा दी गई थी. बता दें कि रांची में प्रतिदिन 600 से 700 मेगावाट बिजली खपत होती है लेकिन गर्मी के समय में बिजली खपत अत्यधिक बढ़ जाती है. क्योंकि गर्मी में लोग एसी, पंखा, कूलर, फ्रीज का उपयोग ज्यादा करते हैं. जिस कारण से आए दिन लोड शेडिंग की समस्या उत्पन्न होती है. हालांकि बिजली विभाग की तरफ से सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि राजधानी के किसी इलाके में देर रात्रि तक बिजली ना काटी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.