रांची: अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme Protest) के विरोध के देशभर में आंदोलन हो रहा है. इस विरोध प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर रेलवे पर हुआ है. बिहार समेत कई जिलों में रेल की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रांची रेल मंडल ने भी 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए रेल मंडल की आरपीएफ विंग की ओर से तमाम रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें:- अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में झारखंड बंद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
छावनी में तब्दील रेलवे स्टेशन: अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शनकारी सड़कों पर है. तो इधर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो रही है. रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेनें भी रद्द हो रही है तो वहीं छात्र संगठनों द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद के मद्देनजर रांची रेल मंडल में सुरक्षात्मक तमाम कदम उठाए गए हैं. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए एहतियातन यात्रियों को स्टेशन परिसर पर जानकारी दी जा रही है. साथ ही वेटिंग रूम में उनके लिए ठहरने की भी व्यवस्था की गई है. रांची और हटिया रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
सतर्कता बरत रही है आरपीएफ: रांची रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले तमाम रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ की विशेष सतर्कता है. गौरतलब है कि 18 जून को भी 2 दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई थी. वही 19 जून को भी 18 से अधिक ट्रेनें रद्द की गई है. लगातार रेलवे मुख्यालय की ओर से ट्रेन रद्द किए जाने को लेकर अपडेट भेजी जा रही है. वही जो यात्री रेलवे स्टेशनों पर फंसे हैं .उनके लिए रांची रेल मंडल की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है. रांची रेलवे स्टेशन के अलावे हटिया रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में इन यात्रियों को ठहराया जा रहा है.
उपद्रवियों से निपटने की तैयारी: उपद्रवियों से निपटने के लिए और रेलवे स्टेशन परिसर के इर्द-गिर्द प्रदर्शन ना हो इसके लिए आरपीएफ पूरी तरह तैयार और मुस्तैद है. बताते चले कि उपद्रवियों से निपटने के लिए आरपीएफ की टीम जिला प्रशासन की भी मदद ले रही है .रांची रेल मंडल का कंट्रोल रूम ऐसे उपद्रवियों पर लगातार नजर रख रही है.