ETV Bharat / city

हजारीबागः अस्पताल में बिरहोर इलाज के लिए तरसा, मरीज के परिजनों के साथ बदसलूकी

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 1:10 PM IST

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिरहोर जनजाति के मरीज पिछले 8 दिनों से समुचित स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलने के कारण परेशान हैं. मरीज के परिजन अपनी फरियाद लेकर विधायक कार्यालय पहुंचे और इसके बाद विधायक ने सदर अस्पताल प्रबंधन की क्लास लगाई.

Hazaribag Medical College Hospital, Poor Health care, Birhor caste, Poor health status in Hazaribag, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल, स्वास्थ्य व्यवस्था, बिरहोर जाति
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल

हजारीबाग: जिले में स्वास्थ्य सेवा कोमा में चली गई है. सरकार के लाख दावे करने के बावजूद यहां मरीजों को उचित सुविधा नहीं मिल पा रही है. आलम यह है कि विलुप्त होती हुई बिरहोर जनजाति के मरीज पिछले 8 दिनों से समुचित स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलने के कारण परेशान हैं. दूसरी ओर एक मरीज के साथ डॉक्टरों ने बदसलूकी की और इलाज करने से मना कर दिया. ऐसे में हजारीबाग के स्थानीय विधायक मनीष जायसवाल ने जमकर अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की क्लास लगाई.

देखें पूरी खबर

स्वास्थ्य सेवा का हाल बेहाल
हजारीबाग में स्वास्थ्य सेवा का हाल बेहाल है. आलम यह है कि पिछले 8 दिनों से चतरा से आए बिरहोर मरीज का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. उसके पेट में दर्द है और उसका ऑपरेशन होना है. लेकिन ऑपरेशन नहीं होने के कारण वह काफी परेशान है. वहीं दूसरी ओर हजारीबाग के मरीज और उसके परिजनों के साथ डॉक्टरों ने यह कह दिया कि इसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नहीं होगा, किसी दूसरे निजी अस्पताल में ले जाया जाए. ऐसे में परिजनों ने हंगामा भी किया.

ये भी पढ़ें- बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था! ऑटो में बैठे-बैठे मर गया मरीज, नहीं हुआ इलाज

विधायक ने लगाई क्लास
मरीज के परिजन अपनी फरियाद लेकर विधायक कार्यालय पहुंचे और इसके बाद विधायक ने जमकर सदर अस्पताल प्रबंधन की क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि किसी भी मरीज के साथ आप इलाज के लिए नकार दें, या फिर उसे समुचित सेवा न दें. इस दौरान विधायक ने यह भी कहा कि 8 दिनों से बिरहोर परिवार का इलाज नहीं हो पा रहा है, यह कहां का न्याय है. उन्होंने कहा कि सरकार बिरहोर के लिए कई योजना चला रही है, लेकिन बिरहोर इलाज के बगैर रह जाए यह उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें- गुमला में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी, चेहरे पर फेंका केमिकल

क्या कहा अस्पताल सुपरिटेंडेंट ने
हंगामा के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने कहा कि सभी का इलाज हो रहा है. वे ओटी की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि यहां भवन निर्माण चल रहा है. इस कारण किसी का भी ऑपरेशन नहीं हो सकता है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिरहोर परिवार का भी इलाज शुरू कर दिया गया है.

हजारीबाग: जिले में स्वास्थ्य सेवा कोमा में चली गई है. सरकार के लाख दावे करने के बावजूद यहां मरीजों को उचित सुविधा नहीं मिल पा रही है. आलम यह है कि विलुप्त होती हुई बिरहोर जनजाति के मरीज पिछले 8 दिनों से समुचित स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलने के कारण परेशान हैं. दूसरी ओर एक मरीज के साथ डॉक्टरों ने बदसलूकी की और इलाज करने से मना कर दिया. ऐसे में हजारीबाग के स्थानीय विधायक मनीष जायसवाल ने जमकर अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की क्लास लगाई.

देखें पूरी खबर

स्वास्थ्य सेवा का हाल बेहाल
हजारीबाग में स्वास्थ्य सेवा का हाल बेहाल है. आलम यह है कि पिछले 8 दिनों से चतरा से आए बिरहोर मरीज का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. उसके पेट में दर्द है और उसका ऑपरेशन होना है. लेकिन ऑपरेशन नहीं होने के कारण वह काफी परेशान है. वहीं दूसरी ओर हजारीबाग के मरीज और उसके परिजनों के साथ डॉक्टरों ने यह कह दिया कि इसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नहीं होगा, किसी दूसरे निजी अस्पताल में ले जाया जाए. ऐसे में परिजनों ने हंगामा भी किया.

ये भी पढ़ें- बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था! ऑटो में बैठे-बैठे मर गया मरीज, नहीं हुआ इलाज

विधायक ने लगाई क्लास
मरीज के परिजन अपनी फरियाद लेकर विधायक कार्यालय पहुंचे और इसके बाद विधायक ने जमकर सदर अस्पताल प्रबंधन की क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि किसी भी मरीज के साथ आप इलाज के लिए नकार दें, या फिर उसे समुचित सेवा न दें. इस दौरान विधायक ने यह भी कहा कि 8 दिनों से बिरहोर परिवार का इलाज नहीं हो पा रहा है, यह कहां का न्याय है. उन्होंने कहा कि सरकार बिरहोर के लिए कई योजना चला रही है, लेकिन बिरहोर इलाज के बगैर रह जाए यह उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें- गुमला में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी, चेहरे पर फेंका केमिकल

क्या कहा अस्पताल सुपरिटेंडेंट ने
हंगामा के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने कहा कि सभी का इलाज हो रहा है. वे ओटी की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि यहां भवन निर्माण चल रहा है. इस कारण किसी का भी ऑपरेशन नहीं हो सकता है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिरहोर परिवार का भी इलाज शुरू कर दिया गया है.

Intro:हजारीबाग में स्वास्थ्य सेवा कोमा में चली गई है। सरकार के लाख दावे करने के बावजूद यहां मरीजों को उचित सेवा नहीं मिल पा रहा है। आलम यह है कि विलुप्त होती हुई बिरहोर जनजाति के मरीज पिछले 8 दिनों से समुचित स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। तो दूसरी ओर एक मरीज के साथ डॉक्टरों ने बदसलूकी किया और इलाज करने से मना कर दिया। ऐसे मे हजारीबाग के स्थानीय विधायक मनीष जायसवाल ने जमकर अस्पताल प्रबंधन के डॉक्टरों का क्लास लगाया।


Body:हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना सरकार की पहली जिम्मेदारी है। लेकिन हजारीबाग में स्वास्थ्य सेवा का हाल बेहाल है ।आलम यह है कि पिछले 8 दिनों से चतरा से आए बिरहोर का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। जिसके पेट में दर्द है और उसका ऑपरेशन होना है। लेकिन ऑपरेशन नहीं होने के कारण वह काफी परेशान है। तो दूसरी ओर हजारीबाग के मरीज और उसके परिजनों के साथ डॉक्टरों ने यह कह दिया कि इसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नहीं होगा। किसी दूसरे निजी अस्पताल में ले जाया जाए ऐसे में परिजनों ने हंगामा किया।

भुक्तभोगी मरीज के परिजन अपना फरियाद लेकर विधायक कार्यालय पहुंचे और इसके बाद विधायक ने जमकर सदर अस्पताल प्रबंधन का क्लास लगाया । उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि किसी भी मरीज के साथ आप इलाज के लिए नकार दें या फिर उसे समुचित सेवा ना दें। इस दौरान विधायक ने यह भी कहा कि 8 दिनों से बिरहोर परिवार का इलाज नहीं हो पा रहा है। यह कहां का न्याय है । उन्होंने कहा कि सरकार बिरहोर के लिए कई योजना चला रही है लेकिन बिरहोर इलाज के बगैर रह जाए यह उचित नहीं है।

हंगामा के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने कहा कि सभी का इलाज हो रहा है। हम ओटी की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं ,क्योंकि यहां भवन निर्माण चल रहा है। इस कारण किसी का भी ऑपरेशन नहीं हो सकता है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिरहोर परिवार का भी इलाज शुरू कर दिया गया है।

byte.... डॉक्टर के के लाल सुपरिटेंडेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग
byte.... मनीष जायसवाल विधायक हजारीबाग ब्लू कुर्ता में
byte..... पार्वती बिरहोर महिला
byte.... अमर जिसके साथ की गई बदसलूकी


Conclusion:जिस तरह से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज और बिरहोर परिवार को उचित स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है यह खुद में एक बड़ा सवाल है। जरूरत है डॉक्टरों को संवेदनशील होने की और अपनी जिम्मेदारी उठाने की।

गौरव प्रकाश ईटीवी भारत हजारीबाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.