रांची: नवरात्रि में हर ओर जहां भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल बनाए जाते हैं. वहीं राजधानी के हातमा बस्ती में एक विशेष पूजा पंडाल बनाई गई है. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी जानकारी मिलते ही ईटीवी भारत की टीम बस्ती पहुंच कर मां दुर्गा के पंडाल से लेकर प्रतिमा के बारे में जानकारी ली.
खुद बनाई मूर्ति और पंडाल
दुर्गा पूजा में सभी पूजा समिति जहां पंडालों को आकर्षक रुप देने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च करते हैं, वहीं राजधानी के हातमा बस्ती में एक 14 वर्षीय अविनाश मुंडा ने पूजा पंडाल बनाकर लोगों को चकित कर दिया. जो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है.
9 दिनों तक फलाहार
दरअसल, अविनाश मुंडा ने खुद से मां दुर्गा की प्रतिमा बनाया और 9 दिनों तक फलाहर कर नवरात्र व्रत रखा है. बताया जा रहा कि उस बालक ने बस्ती से चंदा इक्टठा कर अपने साथियों के साथ मिलकर एक पंडाल भी बनाया है. जहां वो पूरी भक्ता के साथ पूजा पाठ करता है.
ये भी पढ़ें- बोकारो में नवम सिद्धिदात्री की पूजा और हवन, मां से की सुख-समृद्धि और शांति की कामना
संवाददाता ने अविनाश से की बातचीत
इसकी जानकारी मिलने के बाद ईटीवी भारत की टीम हातमा बस्ती पहुंची अविनाश से इस बारे में बातचीत की. जहां उसने बताया कि उसे पूजा पाठ करने में काफी आनंद आता है. वो बचपन से मां की अराधना करता है. अविनाश ने बताया कि उसने कई सालों से उसकी इच्छा थी कि वो खुद से मां दुर्गा की प्रतिमा बनाए और पूजा करे. उसकी भक्ती देख उसके पड़ोस के लोगों ने भी उसका साथ दिया और सभी मिलकर वहां पूजा करते है. उन्होंने बताया कि 9 दिनों तक मां दुर्गे के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है. ऐसे में दुर्गा चालीसा उनका खूब मदद करता है. उन्हीं के द्वारा मां दुर्गे की पूजा आराधना करता है.