ETV Bharat / city

फ्री कोरोना वैक्सीन के लिए मुख्यमंत्री की तस्वीर वाला कार्ड भरवाना अनैतिक: भाजपा

author img

By

Published : Jul 12, 2021, 7:36 PM IST

झारखंड में वैक्सीन को लेकर राजनीति हो रही है. झारखंड में टीकाकारण केंद्रों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर वाली कार्ड भरवाना जारी रखने पर भाजपा ने आपत्ति जताई है. भाजपा ने वैक्सीन के लिए मुख्यमंत्री की तस्वीर वाला कार्ड भरवाना अनैतिक बताया है.

politics-over-corona-vaccine-in-jharkhand
कोरोना वैक्सीन

रांची: झारखंड में भले ही कोरोना वैक्सीन की कमी हो पर वैक्सीन के नाम पर राजनीति खूब हो रही है. 21 जून से भारत सरकार ने राज्यों को फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने के बावजूद झारखंड में टीकाकारण केंद्रों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर वाली कार्ड भरवाना जारी रखने पर भाजपा ने आपत्ति जताई है. आपत्ति जताते हुए इसे अनैतिक करार दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा का कहना है कि जब भारत सरकार राज्य को अपने बजट से टीका दे रही है तो फिर सीएम की तस्वीर वाली कार्ड भरवाना जायज नहीं है.

ये भी पढ़ें- बड़ी लापरवाही: महिला को कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज देने में गलती, कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड का लगाया गया टीका

पहले भी आपत्ति जता चुकी है भाजपा

पिछले दिनों जब 18+ वालों के लिए राज्य सरकार अपने बजट से वैक्सीन उपलब्ध करा रही थी, तब 18+ वाले बूथों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर वाला कार्ड भरवाया जा रहा था. इसे लेकर भाजपा आपत्ति जताती थी तो सत्ताधारी दल का जवाब होता था कि राज्य की सरकार 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए टीका उपलब्ध करा रही है तो मुख्यमंत्री की तस्वीर से भाजपा को क्यों आपत्ति है?

भारत सरकार दे रही सभी वैक्सीन

21 जून से सभी वैक्सीन भारत सरकार दे रही है. मुख्यमंत्री की तस्वीर पर भाजपा की आपत्ति और अनैतिक के सवाल पर जेएमएम के नेता ने कहा कि केंद्र जो राशि खर्च करती है, उसमें राज्य का भी राज्यांश होता है. जिस तरह राज्य में कोरोना के खिलाफ सफल लड़ाई हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड ने लड़ी है, वैसे में भाजपा को क्यों आपत्ति हो रही है?

क्या होना चाहिए
राज्य लगातार कोरोना वैक्सीन की कमी झेल रहा है. जिससे लोग टीका के लिए परेशान है. ऐसे में राजनीतिक दल चेहरा चमकाने के नाम पर राजनीति करने की जगह सभी दल यह कोशिश करते कि राज्य को अधिक मात्रा में वैक्सीन मिले तो बेहतर होता.

रांची: झारखंड में भले ही कोरोना वैक्सीन की कमी हो पर वैक्सीन के नाम पर राजनीति खूब हो रही है. 21 जून से भारत सरकार ने राज्यों को फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने के बावजूद झारखंड में टीकाकारण केंद्रों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर वाली कार्ड भरवाना जारी रखने पर भाजपा ने आपत्ति जताई है. आपत्ति जताते हुए इसे अनैतिक करार दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा का कहना है कि जब भारत सरकार राज्य को अपने बजट से टीका दे रही है तो फिर सीएम की तस्वीर वाली कार्ड भरवाना जायज नहीं है.

ये भी पढ़ें- बड़ी लापरवाही: महिला को कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज देने में गलती, कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड का लगाया गया टीका

पहले भी आपत्ति जता चुकी है भाजपा

पिछले दिनों जब 18+ वालों के लिए राज्य सरकार अपने बजट से वैक्सीन उपलब्ध करा रही थी, तब 18+ वाले बूथों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर वाला कार्ड भरवाया जा रहा था. इसे लेकर भाजपा आपत्ति जताती थी तो सत्ताधारी दल का जवाब होता था कि राज्य की सरकार 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए टीका उपलब्ध करा रही है तो मुख्यमंत्री की तस्वीर से भाजपा को क्यों आपत्ति है?

भारत सरकार दे रही सभी वैक्सीन

21 जून से सभी वैक्सीन भारत सरकार दे रही है. मुख्यमंत्री की तस्वीर पर भाजपा की आपत्ति और अनैतिक के सवाल पर जेएमएम के नेता ने कहा कि केंद्र जो राशि खर्च करती है, उसमें राज्य का भी राज्यांश होता है. जिस तरह राज्य में कोरोना के खिलाफ सफल लड़ाई हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड ने लड़ी है, वैसे में भाजपा को क्यों आपत्ति हो रही है?

क्या होना चाहिए
राज्य लगातार कोरोना वैक्सीन की कमी झेल रहा है. जिससे लोग टीका के लिए परेशान है. ऐसे में राजनीतिक दल चेहरा चमकाने के नाम पर राजनीति करने की जगह सभी दल यह कोशिश करते कि राज्य को अधिक मात्रा में वैक्सीन मिले तो बेहतर होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.