ETV Bharat / city

द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी के तेवर तल्ख, बताया आदिवासी विरोधी, अजय कुमार ने कहा- BJP आइटी सेल का कमाल - jharkhand news

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर डॉक्टर अजय कुमार के दिए बयान पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बताया है. वहीं अजय कुमार ने कहा कि बीजेपी के आइटी सेल ने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है.

politics on statement of congress leader ajoy kumar
politics on statement of congress leader ajoy kumar
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 11:04 PM IST

रांचीः कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार के द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में खड़ी एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कांग्रेस को देश से माफी मांगने को कहा है. वहीं डॉ अजय कुमार ने बीजेपी पर बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है.


भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा है कि कांग्रेस को यह नहीं पच रहा है कि एक आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बने. कांग्रेसी नेता ने आदिवासी समाज के आस्था, विश्वास, संस्कृति, परंपरा के साथ-साथ एक महिला भावना को भी अपमानित किया है. इसके लिए पूरी कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अजय कुमार ने एक मीडिया हाउस को दिये गये बयान में कहा था कि द्रौपदी मुर्मू 'देश की एक शैतानी विचारधारा' का प्रतिनिधित्व करती हैं. साथ ही अजय कुमार ने आगे यह भी कहा था कि उन्हें (द्रौपदी मुर्मू) आदिवासियों का प्रतीक नहीं बनाना चाहिए.

समीर उरांव, राज्यसभा सांसद


आदिवासी समाज से माफी मांगें अजय कुमारः समीर उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने जब एक आदिवासी समाज की महिला को राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया है तब कांग्रेस के नेता को यह पच नही रहा है कि एक आदिवासी देश की राष्ट्रपति बने. कांग्रेस को कई बार अवसर प्राप्त हुआ पर कभी किसी आदिवासी समाज के प्रतिनिधि को राष्ट्रपति नहीं बनाया. आज पूरे देश के आदिवासी समाज के बीच खुशी एवं हर्ष का माहौल है कि जिस समाज को विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनकी क्षमता को कम करके आंका है, उसे एनडीए राष्ट्रपति पद से सुशोभित करने जा रही है. यह आदिवासी समाज के लिए ऐतिहासिक निर्णय है. समीर उरांव ने कहा कि जो काम कांग्रेस नहीं कर सकी वो भाजपा ने कर दिखाया. कांग्रेस नेता का बयान आदिवासी विरोधी के चरित्र को प्रदर्शित कर रहा है. उन्होंने कहा कि अजय कुमार के बयान पर पूरी कांग्रेस को देश के आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए.

द्रौपदी मुर्मू पर दिया डॉक्टर अजय कुमार का बयान


बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है भाजपा-अजय कुमारः इधर द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिये गये बयान पर डॉ. अजय कुमार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि इसे तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे ट्विटर या एएनआई के ट्विटर पर करीब एक मिनट की बाइट सुनने से सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. बीजेपी 10 सेकंड का अंश काटकर भ्रम फैला रही है.

डॉ. अजय कुमार की सफाई

रांचीः कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार के द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में खड़ी एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कांग्रेस को देश से माफी मांगने को कहा है. वहीं डॉ अजय कुमार ने बीजेपी पर बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है.


भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा है कि कांग्रेस को यह नहीं पच रहा है कि एक आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बने. कांग्रेसी नेता ने आदिवासी समाज के आस्था, विश्वास, संस्कृति, परंपरा के साथ-साथ एक महिला भावना को भी अपमानित किया है. इसके लिए पूरी कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अजय कुमार ने एक मीडिया हाउस को दिये गये बयान में कहा था कि द्रौपदी मुर्मू 'देश की एक शैतानी विचारधारा' का प्रतिनिधित्व करती हैं. साथ ही अजय कुमार ने आगे यह भी कहा था कि उन्हें (द्रौपदी मुर्मू) आदिवासियों का प्रतीक नहीं बनाना चाहिए.

समीर उरांव, राज्यसभा सांसद


आदिवासी समाज से माफी मांगें अजय कुमारः समीर उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने जब एक आदिवासी समाज की महिला को राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया है तब कांग्रेस के नेता को यह पच नही रहा है कि एक आदिवासी देश की राष्ट्रपति बने. कांग्रेस को कई बार अवसर प्राप्त हुआ पर कभी किसी आदिवासी समाज के प्रतिनिधि को राष्ट्रपति नहीं बनाया. आज पूरे देश के आदिवासी समाज के बीच खुशी एवं हर्ष का माहौल है कि जिस समाज को विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनकी क्षमता को कम करके आंका है, उसे एनडीए राष्ट्रपति पद से सुशोभित करने जा रही है. यह आदिवासी समाज के लिए ऐतिहासिक निर्णय है. समीर उरांव ने कहा कि जो काम कांग्रेस नहीं कर सकी वो भाजपा ने कर दिखाया. कांग्रेस नेता का बयान आदिवासी विरोधी के चरित्र को प्रदर्शित कर रहा है. उन्होंने कहा कि अजय कुमार के बयान पर पूरी कांग्रेस को देश के आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए.

द्रौपदी मुर्मू पर दिया डॉक्टर अजय कुमार का बयान


बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है भाजपा-अजय कुमारः इधर द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिये गये बयान पर डॉ. अजय कुमार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि इसे तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे ट्विटर या एएनआई के ट्विटर पर करीब एक मिनट की बाइट सुनने से सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. बीजेपी 10 सेकंड का अंश काटकर भ्रम फैला रही है.

डॉ. अजय कुमार की सफाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.