रांची: विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी ने धान क्रय पर रोक लगाए जाने के मामले पर आंदोलन की चेतावनी दी है, जबकि सत्ताधारी दल कांग्रेस ने गुरुवार को स्पष्ट किया है कि धान क्रय पर किसी तरह की रोक नहीं लगी है. किसानों के हित में गठबंधन सरकार उचित मूल्य पर धान खरीद कर रही है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य के वित्त मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव पर हमला करते हुए धान क्रय पर रोक लगाए जाने पर कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि गठबंधन सरकार महाजन गिरी पर उतर चुकी है. अगर जल्द से जल्द धान क्रय की रोक के निर्णय को वापस नहीं लिया जाता है तो भाजपा पूरे प्रदेश में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.
ये भी पढे़ं: हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेज में नए प्रवेश पर रोक हटे, सीएम ने दोबारा लिखा पत्र
ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने स्पष्ट किया है कि धान क्रय पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगी है, बल्कि 15 फरवरी तक धान किसानों से खरीदी जाएगी. उन्होंने कहा कि मिस कम्युनिकेशन की वजह से ऐसी बातें सामने आई है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार किसानों के हित के लिए लगातार काम कर रही है और उचित मूल्य पर धान खरीद की जा रही है. ताकि किसानों को लाभ मिल सके.