रांची: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में 17 सौ से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना का शिकार हो चुके हैं. केवल राजधानी रांची में ही 120 से अधिक पुलिस वाले संक्रमित होकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. पुलिसवालों के लगातार कोरोना संक्रमण की जद में आने के बाद राजधानी रांची में अब पुलिस वाले आधे महीने काम करेंगे और आधे महीने तक वो क्वॉरेंटाइन रहेंगे.
ये भी पढ़ें- रांचीः अवैध शराब कारोबार गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 लोग
फिलहाल दूसरे विकल्प पर विचार नहीं
पूरे लॉकडाउन के दौरान झारखंड में सिर्फ एक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस का शिकार हुआ था. लेकिन मात्र 1 महीने के अंदर ही 17 सौ से अधिक पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से तीन की मौत भी हो चुकी है. जिस रफ्तार से पुलिसवाले संक्रमण का शिकार हो रहे हैं उसे देखते हुए यह भी आशंका जताई जा रही है फोर्स को बड़े पैमाने पर क्वॉरेंटाइन करना पड़ सकता है. वैसे समय में कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. हालांकि, फिलहाल अभी इस बिंदु पर पुलिस के अधिकारी किसी खास रणनीति पर काम नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि, सीएम हेमंत सोरेन, अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी ने किया नमन
ठोस पहल उठाने की जरूरत
वर्तमान में झारखंड में हर दिन 10 से 15 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में अगर कोई ठोस पहल इन्हें बचाने के लिए नहीं की गई तो आने वाले दिनों में फोर्स में कोरोना का भयावह रूप भी देखने को मिल सकता है.