ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्ट: 15-15 दिन ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी, अब तक 1,700 से ज्यादा पुलिसवाले संक्रमित

रांची में ही 120 से अधिक पुलिस वाले संक्रमण का शिकार होकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. अब पुलिस परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए अब रांची के सीनियर एसपी ने यह तय किया है कि रांची में पुलिस वाले 15-15 दिन के अंतर पर काम करेंगे.

Policemen are constantly victims of corona in Jharkhand, Corona infection among policemen in Jharkhand, Corona infection increases in Jharkhand, झारखंड में पुलिसकर्मी लगातार हो रहे कोरोना के शिकार, झारखंड में पुलिसकर्मियों में कोरोना का संक्रमण, झारखंड में बढ़ता कोरोना का संक्रमण
रांची पुलिस
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 5:06 PM IST

रांची: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में 17 सौ से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना का शिकार हो चुके हैं. केवल राजधानी रांची में ही 120 से अधिक पुलिस वाले संक्रमित होकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. पुलिसवालों के लगातार कोरोना संक्रमण की जद में आने के बाद राजधानी रांची में अब पुलिस वाले आधे महीने काम करेंगे और आधे महीने तक वो क्वॉरेंटाइन रहेंगे.

देखें पूरी खबर
चार थानेदार सहित 120 हुए संक्रमण के शिकारझारखंड की राजधानी रांची में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस के अधिकारी और जवान लगातार कोरोना के शिकार हो रहे हैं. वर्तमान में रांची के महत्वपूर्ण चार थानों लालपुर, गोंदा, बरियातू और सदर थाना के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. इतने महत्वपूर्ण थानों के प्रभारी पिछले 15 दिनों से कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे हैं, उनकी रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आ रही है जिसकी वजह से उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है. पुलिस परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए अब रांची के सीनियर एसपी ने यह तय किया है कि रांची में पुलिस वाले 15-15 दिन के अंतर पर काम करेंगे. रांची में अब थानों, ट्रैफिक से लेकर कानून व्यवस्था की दूसरी तरह की जिम्मेवारी संभाल रहे पुलिसकर्मी महीने में 15 दिन ड्यूटी करेंगे और उसके बाद वे 15 दिन तक क्वॉरेंटाइन रहेंगे. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स को बचाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- रांचीः अवैध शराब कारोबार गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 लोग


फिलहाल दूसरे विकल्प पर विचार नहीं
पूरे लॉकडाउन के दौरान झारखंड में सिर्फ एक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस का शिकार हुआ था. लेकिन मात्र 1 महीने के अंदर ही 17 सौ से अधिक पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से तीन की मौत भी हो चुकी है. जिस रफ्तार से पुलिसवाले संक्रमण का शिकार हो रहे हैं उसे देखते हुए यह भी आशंका जताई जा रही है फोर्स को बड़े पैमाने पर क्वॉरेंटाइन करना पड़ सकता है. वैसे समय में कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. हालांकि, फिलहाल अभी इस बिंदु पर पुलिस के अधिकारी किसी खास रणनीति पर काम नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि, सीएम हेमंत सोरेन, अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी ने किया नमन



ठोस पहल उठाने की जरूरत
वर्तमान में झारखंड में हर दिन 10 से 15 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में अगर कोई ठोस पहल इन्हें बचाने के लिए नहीं की गई तो आने वाले दिनों में फोर्स में कोरोना का भयावह रूप भी देखने को मिल सकता है.

रांची: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में 17 सौ से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना का शिकार हो चुके हैं. केवल राजधानी रांची में ही 120 से अधिक पुलिस वाले संक्रमित होकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. पुलिसवालों के लगातार कोरोना संक्रमण की जद में आने के बाद राजधानी रांची में अब पुलिस वाले आधे महीने काम करेंगे और आधे महीने तक वो क्वॉरेंटाइन रहेंगे.

देखें पूरी खबर
चार थानेदार सहित 120 हुए संक्रमण के शिकारझारखंड की राजधानी रांची में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस के अधिकारी और जवान लगातार कोरोना के शिकार हो रहे हैं. वर्तमान में रांची के महत्वपूर्ण चार थानों लालपुर, गोंदा, बरियातू और सदर थाना के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. इतने महत्वपूर्ण थानों के प्रभारी पिछले 15 दिनों से कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे हैं, उनकी रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आ रही है जिसकी वजह से उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है. पुलिस परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए अब रांची के सीनियर एसपी ने यह तय किया है कि रांची में पुलिस वाले 15-15 दिन के अंतर पर काम करेंगे. रांची में अब थानों, ट्रैफिक से लेकर कानून व्यवस्था की दूसरी तरह की जिम्मेवारी संभाल रहे पुलिसकर्मी महीने में 15 दिन ड्यूटी करेंगे और उसके बाद वे 15 दिन तक क्वॉरेंटाइन रहेंगे. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स को बचाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- रांचीः अवैध शराब कारोबार गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 लोग


फिलहाल दूसरे विकल्प पर विचार नहीं
पूरे लॉकडाउन के दौरान झारखंड में सिर्फ एक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस का शिकार हुआ था. लेकिन मात्र 1 महीने के अंदर ही 17 सौ से अधिक पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से तीन की मौत भी हो चुकी है. जिस रफ्तार से पुलिसवाले संक्रमण का शिकार हो रहे हैं उसे देखते हुए यह भी आशंका जताई जा रही है फोर्स को बड़े पैमाने पर क्वॉरेंटाइन करना पड़ सकता है. वैसे समय में कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. हालांकि, फिलहाल अभी इस बिंदु पर पुलिस के अधिकारी किसी खास रणनीति पर काम नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि, सीएम हेमंत सोरेन, अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी ने किया नमन



ठोस पहल उठाने की जरूरत
वर्तमान में झारखंड में हर दिन 10 से 15 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में अगर कोई ठोस पहल इन्हें बचाने के लिए नहीं की गई तो आने वाले दिनों में फोर्स में कोरोना का भयावह रूप भी देखने को मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.