रांचीः राजधानी के करोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में पुलिस प्रशासन की सख्ती जारी है. 37 सील पॉइंट पर लगी 38 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. इस बीच बेवजह सड़क पर निकलकर घूमने वाले कई युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया गया. इसके बाद युवक को जमानत देकर छोड़ा गया.
अल्बर्ट एक्का चौक के पास घूम रहे दो युवक गिरफ्तार
वहीं रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए घूमने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन का केस दर्ज किया गया. पकड़े गए युवकों का नाम रवि मुंडा और मुकेश निशाद है. दोनों बेवजह सड़कों पर घूमते हुए पकड़े गए थे. दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जमानतीय धारा में केस दर्ज होने की वजह से जमानत देकर छोड़ा. साथ ही आइंदा बेवजह नहीं घूमने के हिदायत भी दी.
रांची में 234 मामले हुए हैं दर्ज
रांची में लॉकडाउन उल्लंघन का सबसे ज्यादा एफआईआर दर्ज किया गया है. रांची जिले में लॉकडाउन उल्लंघन के 234 मामले दर्ज किए गए हैं. अन्य जिलों की तुलना में रांची में सर्वाधिक मामले दर्ज हुए हैं.