रांचीः राजधानी के लोअर बाजार इलाके में लॉकडाउन के दौरान जुआ (मटका) का धंधा किया जा रहा था. मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली एएसपी ने करवाई करते हुए 26 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में जुआ खिलाने का सामान बरामद किया है, यहां से लगभग एक लाख के करीब नकद भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- डीसी आवास के बाहर बम की खबर निकली अफवाह, संदिग्ध बैग में मिला चार्जर
फूल दुकान की आड़ में चल रहा था मटका का खेल
एक तरफ जहां पूरे झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन लगा हुआ है. दूसरी तरफ रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में कुल दुकान की आड़ में मटका के अड्डे का संचालन किया जा रहा था. जहां 30 से अधिक व्यक्ति मटका खेल रहे थे. जैसे ही मामले की जानकारी कोतवाली एएसपी मुकेश लुनियात को मिली उन्होंने तुरंत सुखदेव नगर, कोतवाली, लोअर बाजार और हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी के साथ मौके पर रेड किया.
इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस वालों को मौके पर बुला लिया गया था. पुलिस की टीम के पहुंचते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया. इसका फायदा उठाकर कुछ लोग फरार होने में कामयाब हो गए. लेकिन पुलिस ने मौके से 26 लोगों को धर-दबोचा. पकड़े गए सभी लोगों को लोअर बाजार थाना में रखा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद उनका कोविड-19 टेस्ट करवाया जाएगा और फिर उन्हें जेल भेजा जाएगा.
क्या-क्या हुआ बरामद
मौके से पुलिस ने मटका में संचालन होने वाले सभी सामान सहित बैटरी, इनवर्टर, कुर्सियां, ताश के पत्ते जैसे कई सामान बरामद किए हैं. सभी को जब्त कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- पति ने पत्नी को मारी गोली, जानें क्या है माजरा
लगातार मिल रही थी शिकायत
कोतवाली एएसपी मुकेश लुनियात ने बताया कि लगातार यह जानकारी मिल रही थी कि फूल दुकान की आड़ में मटका का धंधा जोर-शोर से चल रहा है. जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ मटके के अड्डे पर छापेमारी की गई. जिस फूल दुकान पर पुलिस ने छापेमारी की है, वह बाहर से बिल्कुल छोटा दिखाई देता है. लेकिन उसके अंदर चार कमरे बने हुए हैं और उसी के अंदर जुए का अड्डा चल रहा था.