रांचीः अक्सर यह सुनने को मिलता है कि पुलिस कई बार कई मामले को लेकर एफआइआर दर्ज करने में आनाकानी करती है. लेकिन राजधानी में एक अनोखा एफआइआर दर्ज करने का मामला सामने आया है. चोरी के एक मामले में जगन्नाथपुर थानेदार अभय को व्हाट्सऐप पर सूचना मिलने पर खुद ही एफआइआर दर्ज कर लिया. व्हाट्सऐप की सूचना काे आधार बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें- अब अपराधियों की हर गतिविधि पर रांची पुलिस की रहेगी पैनी नजर, विशेष सॉफ्टवेयर से होगी निगरानी
क्या है पूरा मामला
रांची में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर, रोड नंबर 13 में बंद घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. चोर खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर में घुसे और लाखों के जेवरात, नकदी के साथ कई महत्वपूर्ण फाइल ले उड़े, इसके अलावा एलईडी टीवी, लॉकर की चाबी भी अपने साथ ले गये. मकान संख्या 146 के गृह स्वामी देवेंद्र प्रसाद पूरे परिवार के साथ पुणे गए हुए हैं. 26 अगस्त की सुबह आसपास के लोगों ने चोरी होने की सूचना दी. देवेंद्र प्रसाद ने जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को मोबाइल पर फाेन कर इसकी जानकारी दी और व्हाट्सऐप पर आवेदन भेजा.
राजधानी का पहला मामला
रांची में सम्भवतः यह पहला मामला है, जिसमें थानेदार ने खुद न्यायिक दंडाधिकारी को आवेदन लिखा है, उस आवेदन पर थानेदार ने ही केस रजिस्टर्ड किया है. जबकि अक्सर यह देखा जाता है कि थाना के किसी जूनियर पदाधिकारी या स्टाफ की ओर से आवेदन थाना प्रभारी के नाम पर लिखवाया जाता है, उसमें थाना प्रभारी एफआइआर दर्ज करते हैं. लेकिन इस मामले में खुद थानेदार ने एफआइआर के लिए कोर्ट को भेजा है.
थानेदार की ओर से कोर्ट को लिखे गए आवेदन में बताया गया है कि 26 अगस्त 2021 की रात 10 बजे देवेंद्र प्रसाद की ओर से व्हाट्सऐप के माध्यम से सूचना दी गई. जिसमें मकान संख्या 146, रोड नंबर 13 हवाई नगर में चोरी की सूचना दी गई. बताया गया कि उनके घर में तोड़फोड़ और चोरी हुई है. उनका पूरा परिवार पुणे में है, उनके घर की खिड़की की ग्रिल काटकर घुसे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. एलईडी टीवी, एफडी के कागजात, लॉकर की चाबी पैन कार्ड सहित अन्य सामानों की चोरी की बात सामने आई है. इस संबंध में जगन्नाथपुर थाना में सनहा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की गई है.