ETV Bharat / city

भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच को लेकर जेएससीए स्टेडियम में पुलिस बल तैनात, रविवार को होगा मुकाबला - Jharkhand news

भारत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच (India South Africa cricket match) को लेकर जेएससीए स्टेडियम में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. मैच के दौरान दो हजार पुलिस पुलिस बल और पदाधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसमें चार आईपीएस और 29 डीएसपी शामिल हैं.

India South Africa cricket match
भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच को लेकर जेएससीए स्टेडियम में पुलिस बल तैनात
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 4:06 PM IST

रांचीः 9 अक्टूबर यानी रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच (India South Africa cricket match) खेला जाना है. इसको लेकर रांची पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. स्टेडियम के बाहर और भीतर पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिए अभेद घेरा बनाया गया है. शनिवार को सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़ेंः Ind vs SA 2nd ODI in Ranchi: जेएससीए ग्राउंड में मैच प्रैक्टिस, दोनों टीमों के तय हैं टाइम शिड्यूल

रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इनमें चार आईपीएस, 29 डीएसपी, 500 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा 1500 अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती स्टेडियम के आसपास की गई है. सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को शनिवार को एसएसपी और उपायुक्त की ओर से ब्रीफ किया गया.

देखें पूरी खबर

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मैच को लेकर स्टेडियम के हर विंग में कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. मैच के दौरान पुलिस को खुद भी पूरी तरह से डिसिप्लिन में रहना होगा. इसको लेकर ब्रीफ किया गया है. उन्होंने कहा कि स्टेडियम के आसपास सभी ड्रॉप गेट बनकर तैयार हो चुके हैं. इन ड्रॉप गेट से ही स्टेडियम में वैसे लोगों को जाने की इजाजत मिलेगी, जिनके पास टिकट और पास होगा.


ब्रीफिंग के दौरान सभी सुरक्षाकर्मियों को यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी हाल में दर्शकों द्वारा कोई भी सामग्री नहीं ले जाने देना है. पानी के बोतल सहित दूसरे पेय पदार्थ भी अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी. दर्शकों को 3 लेयर की सुरक्षा घेरे से गुजर कर स्टेडियम के अंदर प्रवेश मिलेगा. सभी सुरक्षा गेट पर उनकी प्रॉपर रूप से चेकिंग की जाएगी.



भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर 9 अक्टूबर को ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है. दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों के लिए भी ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. इसके साथ ही शहर में 11 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. मैच खत्म होने के बाद 50 से अधिक ट्रैफिक जवानों को स्टेडियम जाने वाले रास्तों पर प्रतिनियुक्त किए गए हैं, ताकि लोग सुगमता से अपने घरों तक पहुंच सके.

रांचीः 9 अक्टूबर यानी रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच (India South Africa cricket match) खेला जाना है. इसको लेकर रांची पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. स्टेडियम के बाहर और भीतर पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिए अभेद घेरा बनाया गया है. शनिवार को सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़ेंः Ind vs SA 2nd ODI in Ranchi: जेएससीए ग्राउंड में मैच प्रैक्टिस, दोनों टीमों के तय हैं टाइम शिड्यूल

रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इनमें चार आईपीएस, 29 डीएसपी, 500 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा 1500 अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती स्टेडियम के आसपास की गई है. सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को शनिवार को एसएसपी और उपायुक्त की ओर से ब्रीफ किया गया.

देखें पूरी खबर

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मैच को लेकर स्टेडियम के हर विंग में कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. मैच के दौरान पुलिस को खुद भी पूरी तरह से डिसिप्लिन में रहना होगा. इसको लेकर ब्रीफ किया गया है. उन्होंने कहा कि स्टेडियम के आसपास सभी ड्रॉप गेट बनकर तैयार हो चुके हैं. इन ड्रॉप गेट से ही स्टेडियम में वैसे लोगों को जाने की इजाजत मिलेगी, जिनके पास टिकट और पास होगा.


ब्रीफिंग के दौरान सभी सुरक्षाकर्मियों को यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी हाल में दर्शकों द्वारा कोई भी सामग्री नहीं ले जाने देना है. पानी के बोतल सहित दूसरे पेय पदार्थ भी अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी. दर्शकों को 3 लेयर की सुरक्षा घेरे से गुजर कर स्टेडियम के अंदर प्रवेश मिलेगा. सभी सुरक्षा गेट पर उनकी प्रॉपर रूप से चेकिंग की जाएगी.



भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर 9 अक्टूबर को ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है. दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों के लिए भी ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. इसके साथ ही शहर में 11 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. मैच खत्म होने के बाद 50 से अधिक ट्रैफिक जवानों को स्टेडियम जाने वाले रास्तों पर प्रतिनियुक्त किए गए हैं, ताकि लोग सुगमता से अपने घरों तक पहुंच सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.