रांची: राजधानी में हाल के दिनों में अपराध और नक्सलियों की बढ़ती पैठ पर अंकुश लगाने को लेकर रांची पुलिस गंभीर है. खासकर रांची के ग्रामीण इलाकों में पुलिस विशेष योजना तैयार करने में जुटी है. वहीं, शहर के इलाकों को लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है. पीएलएफआई के जमीन कनेक्शन के मामले उजागर होने के बाद पुलिस काफी सक्रिय हो गई है.
ये भी पढ़ें-केंद्र पर बरसे हेमंत, कहा- निकाल लिए पैसे, अब लोन का दबाव मंजूर नहीं, पीएम से होगी बात
बढ़ते अपराध और नवरात्र शांतिपूर्ण तरीके से गुजरे इसे लेकर शनिवार को सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम दिशा-निर्देश वरीय अधिकारियों की ओर से सभी पुलिसकर्मियों को दिए गए. वहीं, इस दौरान बेहतर कार्य करनेवाले डीएसपी को भी सम्मानित किया गया. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नवरात्र का त्योहार सभी अमन-चैन से मना सके इसे लेकर पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. सरकार के गाइड-लाइन का अनुपालन कराने के निर्देश भी सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को दिए गए.
रांची में जमीन के धंधे की काली कमाई का अंदाजा अब उग्रवादियों को हो गया है और यही वजह है कि वो अब शहरों का रुख कर रहे हैं जिससे पुलिस वालों के भी कान खड़े हो गए है. इसे देखते हुए ग्रामीण इलाकों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. रांची में नक्सलियों की दस्तक के साथ अपराधियों के नक्सल गठजोड़ से आनेवाले दिनों में परेशानियां बढ़ गई है जिसे देखते हुए पुलिस भी अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है.