ETV Bharat / city

सावधान: रांची में घूम रहे अस्मत के लुटेरे, खुद करें अपनी सुरक्षा, नहीं रहें पुलिस के भरोसे !

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 11:07 AM IST

Updated : Nov 29, 2019, 2:33 PM IST

रांची दुष्कर्म मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने बताया कि 26 नवंबर की रात एक 25 वर्षीय लॉ कॉलेज की छात्रा अपने मित्र के साथ रिंग रोड किनारे बैठकर बातचीत कर रही थी. इसी दौरान आस-पास के कुछ अज्ञात युवकों ने जबरन उसके मित्र को रोककर छात्रा को बगल के ईंट भट्टे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया.

Police arrested accused of Ranchi molestation
पुलिस गिरफ्त में दुष्कर्म आरोपी

रांची: राजधानी में अस्मत को तार-तार करने वाले दरिंदे खुलेआम घूम रहे हैं. इसलिए आप अपनी सुरक्षा खुद ही करें. अगर आप रांची पुलिस के भरोसे हैं, तो आपके साथ कोई भी हादसा हो सकता है. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. इसके बावजूद रांची से 12 दरिंदे एक छात्रा को सरेआम अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते हैं और 3 घंटे तक पुलिस को भनक भी नहीं लगती.

आदिवासी घर की एक बेटी घर से दूर राजधानी में आकर कानून की पढ़ाई कर रही थी, ताकि लोगो को इंसाफ दिला सके. हालांकि राजधानी के 12 हैवानों ने कानून की छात्रा को अपने लिए ही इंसाफ मांगने पर मजबूर कर दिया. वकील बनने का सपना देखकर रांची आई छात्रा की अस्मत को 12 दरिंदो ने रौंद डाला.

ये भी पढ़ें- रांची के एक यूनिवर्सिटी की छात्रा से 12 लोगों ने किया गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार

हैवानियत की हद तक किया प्रताड़ित

लॉ की छात्रा को 12 दरिंदो ने सिर्फ दुष्कर्म तक ही प्रताड़ित नहीं किया गया, बल्कि उसे तब तक प्रताड़ित किया गया, जब तक कि वह अपने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल तक नहीं पहुंची. अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद इसकी पूरी कोशिश की कि युवती उनकी शिकायत पुलिस से नहीं करे. छात्रा और उसके दोस्त को यूनिवर्सिटी गेट के अंदर जाने तक आरोपी पिस्टल ताने उनके पीछे चल रहे थे. किसी तरह युवती ने दर्द के बीच रात बिताई. इसके बाद दूसरे दिन यानी बुधवार को छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए परिजनों को मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तत्काल रांची पहुंचे. इसी बीच छात्रा के दोस्त ने एक वकील से संपर्क किया. वकील के साथ पीड़िता को लेकर परिजन बुधवार रात करीब आठ बजे कांके थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी.

फांसी दिलवा दो भैया इन दरिंदो को
भइया उन दरिंदों को फांसी दिला दो, आंखों में दर्द और आंसू लिए जब रांची की निर्भया चीख रही थी, तो सामने मौजूद हर शख्स की कंपकंपी छूट रही थी. छात्रा जब एफआइआर दर्ज करने के लिए बयान दे रही थी, उस समय रो-रोकर पुलिस वालों से एक ही बात बोल रही थी, सर उन दरिंदो को फांसी की सजा दिलाओ. इन लोगों ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी है. इसी बीच रांची पुलिस की एक महिला ऑफिसर ने पीड़िता का बयान लिया. इसके बाद पीड़िता को अस्पताल ले जाकर इलाज भी कराया गया. फिलहाल छात्रा अपने-माता पिता के साथ है. घटना के बाद पूरा परिवार आहत है.

पूरी रात छापेमारी कर आरोपियों को दबोचा
पीड़िता की ओर से घटना की जानकारी देने के बाद रांची पुलिस हरकत में आई और बुधवार रात छापेमारी कर एक-एक अपराधियों को दबोच लिया. कांके थाने की पुलिस को जानकारी मिलते ही एसएसपी अनीश गुप्ता को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद तुरंत मुख्यालय वन के डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.

पकड़े गए अधिकांश जमीन कारोबारी
पुलिस ने छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में जिन 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनमें से अधिकांश जमीन के कारोबार में लिप्त हैं. यह सभी अवैध हथियार के बल पर जमीनों पर कब्जा दिलाने का काम करते हैं. इनमें से कई का पुलिस थानों में भी आना जाना होता है. पुलिस के संरक्षण में इनके कई काम होते हैं और यही वजह है कि वो बेधड़क होकर इलाके में अवैध हथियार लेकर घूमते हैं और शराब पीते हैं.

कहां थी रांची पुलिस
12 अपराधियों की ओर से एक छात्रा से दुष्कर्म के बाद सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर कहां थी वह पुलिस जो दावा कर रही थी कि विधानसभा चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. दावा यह भी है था कि शराब और अवैध हथियार को लेकर रेड जारी है. हालांकि कांके पुलिस को दरिंदों से भरी कार नहीं दिखी जो उनके थाने के पास से ही होकर निकली थी.

रांची: राजधानी में अस्मत को तार-तार करने वाले दरिंदे खुलेआम घूम रहे हैं. इसलिए आप अपनी सुरक्षा खुद ही करें. अगर आप रांची पुलिस के भरोसे हैं, तो आपके साथ कोई भी हादसा हो सकता है. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. इसके बावजूद रांची से 12 दरिंदे एक छात्रा को सरेआम अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते हैं और 3 घंटे तक पुलिस को भनक भी नहीं लगती.

आदिवासी घर की एक बेटी घर से दूर राजधानी में आकर कानून की पढ़ाई कर रही थी, ताकि लोगो को इंसाफ दिला सके. हालांकि राजधानी के 12 हैवानों ने कानून की छात्रा को अपने लिए ही इंसाफ मांगने पर मजबूर कर दिया. वकील बनने का सपना देखकर रांची आई छात्रा की अस्मत को 12 दरिंदो ने रौंद डाला.

ये भी पढ़ें- रांची के एक यूनिवर्सिटी की छात्रा से 12 लोगों ने किया गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार

हैवानियत की हद तक किया प्रताड़ित

लॉ की छात्रा को 12 दरिंदो ने सिर्फ दुष्कर्म तक ही प्रताड़ित नहीं किया गया, बल्कि उसे तब तक प्रताड़ित किया गया, जब तक कि वह अपने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल तक नहीं पहुंची. अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद इसकी पूरी कोशिश की कि युवती उनकी शिकायत पुलिस से नहीं करे. छात्रा और उसके दोस्त को यूनिवर्सिटी गेट के अंदर जाने तक आरोपी पिस्टल ताने उनके पीछे चल रहे थे. किसी तरह युवती ने दर्द के बीच रात बिताई. इसके बाद दूसरे दिन यानी बुधवार को छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए परिजनों को मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तत्काल रांची पहुंचे. इसी बीच छात्रा के दोस्त ने एक वकील से संपर्क किया. वकील के साथ पीड़िता को लेकर परिजन बुधवार रात करीब आठ बजे कांके थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी.

फांसी दिलवा दो भैया इन दरिंदो को
भइया उन दरिंदों को फांसी दिला दो, आंखों में दर्द और आंसू लिए जब रांची की निर्भया चीख रही थी, तो सामने मौजूद हर शख्स की कंपकंपी छूट रही थी. छात्रा जब एफआइआर दर्ज करने के लिए बयान दे रही थी, उस समय रो-रोकर पुलिस वालों से एक ही बात बोल रही थी, सर उन दरिंदो को फांसी की सजा दिलाओ. इन लोगों ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी है. इसी बीच रांची पुलिस की एक महिला ऑफिसर ने पीड़िता का बयान लिया. इसके बाद पीड़िता को अस्पताल ले जाकर इलाज भी कराया गया. फिलहाल छात्रा अपने-माता पिता के साथ है. घटना के बाद पूरा परिवार आहत है.

पूरी रात छापेमारी कर आरोपियों को दबोचा
पीड़िता की ओर से घटना की जानकारी देने के बाद रांची पुलिस हरकत में आई और बुधवार रात छापेमारी कर एक-एक अपराधियों को दबोच लिया. कांके थाने की पुलिस को जानकारी मिलते ही एसएसपी अनीश गुप्ता को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद तुरंत मुख्यालय वन के डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.

पकड़े गए अधिकांश जमीन कारोबारी
पुलिस ने छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में जिन 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनमें से अधिकांश जमीन के कारोबार में लिप्त हैं. यह सभी अवैध हथियार के बल पर जमीनों पर कब्जा दिलाने का काम करते हैं. इनमें से कई का पुलिस थानों में भी आना जाना होता है. पुलिस के संरक्षण में इनके कई काम होते हैं और यही वजह है कि वो बेधड़क होकर इलाके में अवैध हथियार लेकर घूमते हैं और शराब पीते हैं.

कहां थी रांची पुलिस
12 अपराधियों की ओर से एक छात्रा से दुष्कर्म के बाद सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर कहां थी वह पुलिस जो दावा कर रही थी कि विधानसभा चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. दावा यह भी है था कि शराब और अवैध हथियार को लेकर रेड जारी है. हालांकि कांके पुलिस को दरिंदों से भरी कार नहीं दिखी जो उनके थाने के पास से ही होकर निकली थी.

Intro:राजधानी रांची में अस्मत को तार-तार करने वाले दरिंदे खुलेआम घूम रहे हैं ।इसलिए आप अपने सुरक्षा की जिम्मेवारी अपने ही कंधे पर ले ले क्योंकि अगर आप रांची पुलिस के भरोसे हैं तो आपके साथ कोई भी हादसा हो सकता है. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट पर है इसके बावजूद रांची से 12 दरिंदे एक छात्रा को सरेआम अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते हैं और 3 घंटे तक पुलिस को भनक भी नहीं लगती है।

आदिवासी घर की एक बेटी को घर से दूर राजधानी में आकर कानून की पढ़ाई कर रही थी ताकि लोगो को इंसाफ दिला सके ,लेकिन राजधानी के 12 हैवानों ने  कानून की छात्रा को अपने लिए ही इंसाफ मांगने को मजबूर कर दिया है।वकील बनने का सपना देख रांची आई छात्रा के अस्मत को 12 दरिंदो ने रौंद डाला।

हैवानियत की हद तक किया प्रताड़ित

लॉ  की छात्रा को 12 दरिंदो ने सिर्फ गैंग रेप की घटना तक ही प्रताडि़त नहीं किया गया, बल्कि उसे तबतक प्रताडि़त किया गया, जब तक कि वह अपने यूनिवर्सिटी की हॉस्टल तक नहीं पहुंची। अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत ना हो इसकी भरपूर कोशिश की। छात्रा और उसके दोस्त को तब मुक्त किया जब वे यूनिवर्सिटी गेट के अंदर चले गए। उनके पीछे सभी दरिंदे पिस्टल ताने कार और बाइक से उनके पीछे-पीछे पहुंचे। उनसे डरकर छात्रा हॉस्टल चली गई। वहीं किसी तरह दर्द के बीच  रात बिताई। दूसरे दिन यानी बुधवार को छात्रा का दोस्त और छात्रा परेशान रहे की पुलिस के पास जाया जाय या नही । आखिर में छात्रा ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों को जानकारी देने के बाद वे जमशेदपुर से रांची पहुंचे। इसबीच छात्रा के दोस्त ने एक वकील से संपर्क किया। वकील के साथ पीडि़ता को लेकर बुधवार की रात करीब आठ बजे कांके थाना पहुंचे। इसके बाद पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।

फाँसी दिलवा दो भैया इन दरिंदो को

भैया उनलोगों को फांसी दिला दो ,आंखों में दर्द और आँसू लिए जब रांची की निर्भया चीख रही थी तो सामने मौजूद हर शक्स कांप जा रहा था। छात्रा जब एफआइआर दर्ज करने के लिए बयान दे रही थी उस समय रो-रोकर पुलिस वालों से एक ही बात बोल रही थी , सर उन दरिंदो को फांसी की सजा दिलाओ।इन लोगो ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी है।इसी बीच रांची पुलिस की एक महिला ऑफिसर ने पीडि़ता का बयान लिया। इसके बाद पीडि़ता को अस्पताल ले जाकर इलाज भी कराया गया। फिलहाल छात्रा अपने-माता पिता के साथ है। घटना के बाद पूरा परिवार आहत है।


पूरी रात छापेमारी कर आरोपितों को दबोचा

पीडि़ता द्वारा घटना की जानकारी देने के बाद रांची पुलिस हरकत में आई और बुधवार की पूरी रात छापेमारी कर एक-एक अपराधियों को दबोच लिया। कांके थाने की पुलिस को जानकारी मिलते ही एसएसपी अनीश गुप्ता को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद तुरंत मुख्यालय वन के डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

यूनिवर्सिटी कैंपस में हर कोई था हैरत में :

घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रा के  यूनिवर्सिटी कैंपस का हर छात्र हैरत में था। गुरुवार की शाम सोशल मीडिया, टीवी चैनल और वेब पोर्टल पर खबरें चलने के बाद ही अधिकांश छात्रों को इसकी जानकारी मिली थी। इस घटना को बुधवार को कुछ छात्र ही जानते थे, जो छात्रा से प्रत्यक्ष तौर पर जुड़े हैं। हालांकि संस्थान में पढऩे वाले 500 से अधिक छात्रों को इस बात की जानकारी नहीं थी।

पकड़े गए अधिकांश जमीन कारोबारी
पुलिस ने छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में जिन 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमें से अधिकांश जमीन के कारोबार में लिप्त है। यह सभी अवैध हथियार के बल पर जमीनों पर कब्जा दिलाने का काम करते हैं इनमें से कई का पुलिस थानों में भी आना जाना होता है। पुलिस के संरक्षण में इनके कई काम होते हैं और यही वजह है कि यह बेधड़क होकर इलाके में अवैध हथियार लेकर घूमते हैं और शराब पीते हैं।

कहा थी रांची पुलिस
12 अपराधियों के द्वारा एक छात्रा से दुष्कर्म के बाद सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर कहां थी वह पुलिस जो दावा कर रही थी कि विधानसभा चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।दावा यह भी है था कि शराब और अवैध हथियार को लेकर रेड जारी है।लेकिन कांके पुलिस को दरिंदों से भरी कार नहीं दिखी जो उनके थाने के पास से ही पार होकर निकली थी।


Body:1Conclusion:2
Last Updated : Nov 29, 2019, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.