ETV Bharat / city

रांची: इटकी इलाके से 2 शातिर चोर गिरफ्तार, पिठोरिया से पकड़ा गया हथियार तस्कर - रांची का पिठोरिया थाना क्षेत्र

रांची में शनिवार को पुलिस ने 2 चोर सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से चोरी का मोटर पंप मशीन, गैस सिलेंडर, एक पिस्टल सहित बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किया.

Police arrested a smuggler including two thieves in Ranchi
रांची में एक तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:46 PM IST

रांची: ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरों की गिरफ्तारी रांची के इटकी इलाके से की गई है. वहीं, रांची पिठोरिया इलाके से पुलिस ने एक हथियार तस्कर को भी धर दबोचा है.

Police arrested a smuggler including two thieves in Ranchi
दो चोर गिरफ्तार

रांची के इटकी और मांडर इलाके में हाल के दिनों में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों में शामिल गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. यह गिरोह रांची के ग्रामीण इलाके इटकी, बेड़ो, मांडर, धुर्वा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. यह गिरोह खूंटी के कर्रा में भी एक्टिव था और वहां कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था. पकड़े गए आरोपियों में रियाजुल अंसारी और मोहम्मद खान शामिल है. वहीं, चोरी के मामले में ही एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का मोटर पंप मशीन, गैस सिलेंडर और 500 रुपए नकद भी बरामद हुआ. आरोपियों के द्वारा रांची और खूंटी के पांच थाना क्षेत्रों में 10 चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. हाल के दिनों में बढ़ती चोरी की वारदात को देखते हुए पुलिस ने इस पर अंकुश लगाने को लेकर एक टीम का गठन किया था उसी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: दुमका उपचुनावः भाजपा पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- बीजेपी देख रही मुंगेरीलाल के सपने

पिठोरिया से हथियार तस्कर गिरफ्तार

वहीं, राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक हथियार की तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, एक पिस्टल सहित बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करवाई करते हुए मधुसूदन महली उर्फ माधो को पिठोरिया थाना क्षेत्र के बाजार टांड़ जानेवाले रास्ते गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आर्म्स डिलीवरी के लिए जा रहा था. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि हथियार तस्करों के गिरोह तक पहुंचा जा सके.

रांची: ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरों की गिरफ्तारी रांची के इटकी इलाके से की गई है. वहीं, रांची पिठोरिया इलाके से पुलिस ने एक हथियार तस्कर को भी धर दबोचा है.

Police arrested a smuggler including two thieves in Ranchi
दो चोर गिरफ्तार

रांची के इटकी और मांडर इलाके में हाल के दिनों में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों में शामिल गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. यह गिरोह रांची के ग्रामीण इलाके इटकी, बेड़ो, मांडर, धुर्वा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. यह गिरोह खूंटी के कर्रा में भी एक्टिव था और वहां कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था. पकड़े गए आरोपियों में रियाजुल अंसारी और मोहम्मद खान शामिल है. वहीं, चोरी के मामले में ही एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का मोटर पंप मशीन, गैस सिलेंडर और 500 रुपए नकद भी बरामद हुआ. आरोपियों के द्वारा रांची और खूंटी के पांच थाना क्षेत्रों में 10 चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. हाल के दिनों में बढ़ती चोरी की वारदात को देखते हुए पुलिस ने इस पर अंकुश लगाने को लेकर एक टीम का गठन किया था उसी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: दुमका उपचुनावः भाजपा पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- बीजेपी देख रही मुंगेरीलाल के सपने

पिठोरिया से हथियार तस्कर गिरफ्तार

वहीं, राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक हथियार की तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, एक पिस्टल सहित बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करवाई करते हुए मधुसूदन महली उर्फ माधो को पिठोरिया थाना क्षेत्र के बाजार टांड़ जानेवाले रास्ते गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आर्म्स डिलीवरी के लिए जा रहा था. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि हथियार तस्करों के गिरोह तक पहुंचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.