रांची: दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली मन की बात रविवार को की. जिसमें जल संचय और योग पर फोकस किया गया है. इस मौके पर बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनकी मन की बात लाइव देखी. जिसमें प्रधानमंत्री ने हजारीबाग के कटकमसांडी पंचायत के सरपंच द्वारा जल संचय को लेकर किए गए कार्यों की सराहना की. वहीं प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भगवान बिरसा मुंडा को भी शामिल किया.
जल संचय पर काम करें
हूल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के पहले मन की बात को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जहां राज्य के लोगों को हुल दिवस की शुभकामनाएं दी. तो वहीं जल संचय को लेकर झारखंड की सराहना किए जाने पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राज्य में जल संचय के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी और इसके लिए 7 जुलाई से श्रमदान कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिसमें हर रविवार मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और पदाधिकारी भी श्रमदान करेंगे. ताकि जल संचय पर काम किया जा सके और किसानों को बरसात के पानी पर निर्भर ना रहना पड़े.
सरपंचों से अपील
उन्होंने राज्य भर के सभी सरपंचों से अपील की है कि 7 जुलाई को बढ़-चढ़कर श्रमदान करें. ताकि जल संचय की दिशा में बेहतर काम हो सके. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हजारीबाग के कटकमसांडी पंचायत के सरपंच ने जल प्रबंधन किस दिशा में बेहतर काम किया है.
ये भी पढ़ें- साली का अपहरण कर जीजा मिटाता रहा हवस, अब मिली सजा
'हमारी सरकार भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चल रही है'
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चल रही है. राज्य में गरीबी समाप्त करते हुए किसी का शोषण न हो इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है.