ETV Bharat / city

रांची में PLFI नक्सली को अपराधियों ने मारी गोली, रिम्स में चल रहा इलाज - PLFI Naxalite treatment going on RIMS

गुमला इलाके में सक्रिय कुख्यात पीएलएफआई नक्सली सरफराज आलम उर्फ बबलू उर्फ देवराज को राजधानी रांची के लालपुर इलाके में अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, गांजा पीने के दौरान हुए विवाद में अपराधियों ने सरफराज को सिर में सटाकर गोली मार दी.

PLFI Naxalite shot by criminals in Ranchi
रांची में PLFI नक्सली को अपराधियों ने मारी गोली
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:41 PM IST

रांची: गोलीबारी में सरफराज गंभीर रूप से घायल हुआ है. पीएलएफआई नक्सली सरफराज आलम उर्फ डबलू उर्फ देवराज को रांची के लालपुर स्थित कुम्हारटोली में गांजा पीने के दौरान गोली मार दी गई. गोली उसके सिर में लगी है, इससे वह गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने उसे रिम्स में भर्ती कराया है. सोमवार की देर रात हुई इस गोलीबारी के बाद कुम्हारटोली इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना मिलते ही लालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सरफराज डबलू को उठाकर रिम्स में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जेल से छूटने के बाद सरफराज रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रमजान कॉलोनी में किराए पर रह रहा था.

वह मूल रूप से गुमला का रहने वाला है. लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह के अनुसार सरफराज दो तीन अपराधियों के साथ कुम्हारटोली स्थित एक झाड़ी के पास में बैठकर गांजा पी रहा था. इसी क्रम में किसी बात पर विवाद हुआ तो उसी के एक साथी ने हथियार निकालकर सिर में गोली मार दी. 16 साल की उम्र में ही पीएलएफआई संगठन से जुड़ गया था. इसके बाद कई हत्या, रंगदारी और आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल रहा है. सरफराज उर्फ डबलू के खिलाफ गुमला जिले में आर्म्‍स एक्ट के पांच मामले, हत्या के दो मामले और रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. कई कांडों पर बेल पर है, जबकि कई मामलों में फरार चल रहा है. पुलिस सरफराज के अपराधिक इतिहास भी जुटा रही है.

रांची: गोलीबारी में सरफराज गंभीर रूप से घायल हुआ है. पीएलएफआई नक्सली सरफराज आलम उर्फ डबलू उर्फ देवराज को रांची के लालपुर स्थित कुम्हारटोली में गांजा पीने के दौरान गोली मार दी गई. गोली उसके सिर में लगी है, इससे वह गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने उसे रिम्स में भर्ती कराया है. सोमवार की देर रात हुई इस गोलीबारी के बाद कुम्हारटोली इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना मिलते ही लालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सरफराज डबलू को उठाकर रिम्स में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जेल से छूटने के बाद सरफराज रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रमजान कॉलोनी में किराए पर रह रहा था.

वह मूल रूप से गुमला का रहने वाला है. लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह के अनुसार सरफराज दो तीन अपराधियों के साथ कुम्हारटोली स्थित एक झाड़ी के पास में बैठकर गांजा पी रहा था. इसी क्रम में किसी बात पर विवाद हुआ तो उसी के एक साथी ने हथियार निकालकर सिर में गोली मार दी. 16 साल की उम्र में ही पीएलएफआई संगठन से जुड़ गया था. इसके बाद कई हत्या, रंगदारी और आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल रहा है. सरफराज उर्फ डबलू के खिलाफ गुमला जिले में आर्म्‍स एक्ट के पांच मामले, हत्या के दो मामले और रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. कई कांडों पर बेल पर है, जबकि कई मामलों में फरार चल रहा है. पुलिस सरफराज के अपराधिक इतिहास भी जुटा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.