रांची: गोलीबारी में सरफराज गंभीर रूप से घायल हुआ है. पीएलएफआई नक्सली सरफराज आलम उर्फ डबलू उर्फ देवराज को रांची के लालपुर स्थित कुम्हारटोली में गांजा पीने के दौरान गोली मार दी गई. गोली उसके सिर में लगी है, इससे वह गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने उसे रिम्स में भर्ती कराया है. सोमवार की देर रात हुई इस गोलीबारी के बाद कुम्हारटोली इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना मिलते ही लालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सरफराज डबलू को उठाकर रिम्स में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जेल से छूटने के बाद सरफराज रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रमजान कॉलोनी में किराए पर रह रहा था.
वह मूल रूप से गुमला का रहने वाला है. लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह के अनुसार सरफराज दो तीन अपराधियों के साथ कुम्हारटोली स्थित एक झाड़ी के पास में बैठकर गांजा पी रहा था. इसी क्रम में किसी बात पर विवाद हुआ तो उसी के एक साथी ने हथियार निकालकर सिर में गोली मार दी. 16 साल की उम्र में ही पीएलएफआई संगठन से जुड़ गया था. इसके बाद कई हत्या, रंगदारी और आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल रहा है. सरफराज उर्फ डबलू के खिलाफ गुमला जिले में आर्म्स एक्ट के पांच मामले, हत्या के दो मामले और रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. कई कांडों पर बेल पर है, जबकि कई मामलों में फरार चल रहा है. पुलिस सरफराज के अपराधिक इतिहास भी जुटा रही है.