रांचीः झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. तमाम राजनीतिक पार्टियां इस विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीट जीतने की जुगत में है. ऐसे में मतदाता भी राज्य के लिए बेहतर प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि का चुनाव को लेकर मूड बनाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-रांची पहुंची सलीमा टेटे और निक्की प्रधान, ETV BHARAT से की खास बातचीत
बता दें कि 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच 5 चरणों में झारखंड विधानसभा चुनाव का मतदान होगा. नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे. पिछली बार भी राज्य में 5 चरणों में मतदान हुआ था. 81 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है.
वहीं, राज्य में अभी भाजपा और आजसू की गठबंधन की सरकार है. बहुमत के लिए 41 का आंकड़ा जरूरी है. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा. 7 दिसंबर को दूसरे,12 दिसंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग होगी. वहीं, चौथे चरण की वोटिंग 16 दिसंबर को जबकि 20 दिसंबर को पांचवे चरण की वोटिंग होगी.
चुनाव को लेकर भी सरगर्मियां तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश भी कर रही है. ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह सब का फर्ज बनता है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और अधिक से अधिक प्रतिशत में मतदान करें.
वहीं, मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से खेल जगत से जुड़े गणमान्य ने अपील करते हुए कहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वोटर लिस्ट से जुड़े तमाम मतदाता मतदान के दौरान घर से निकले और तमाम कामकाज छोड़कर सबसे पहले मतदान करें, ताकि राज्य को बेहतर सरकार मिल सके और विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा जनप्रतिनिधि मिले. जो राज्य और देश हित में काम करें.