रांची: राजधानी रांची का मोरहाबादी मैदान ऐतिहासिक है. यहां आए दिन सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम होते रहते हैं. इसके अलावा यह राजधानी के कई लोगों के पसंददीदा जगहों में एक है. यहां आकर कुछ समय बिताने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के सभी स्मार्ट शहरों में प्लेस मेकिंग मैराथन टू का आयोजन किया गया है. रांची में इसके लिए मोरहाबादी मैदान को चुना गया है. रांची नगर निगम और रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने मिलकर मोरहाबादी से सटे दक्षिण का इलाके को और भी ज्यादा आकर्षक बनाया है. पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए इसे बेहद खुबसूरत बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें: रांची में अनूठी पहल: शादी से पहले दुल्हन ने किया रक्तदान तो दूल्हा ने वृक्षारोपण
कुछ इस तरह से बनाया गया खास: प्राकृतिक सौंदर्य को संरक्षित करते हुए इलाके को इको फ्रेंडली प्लेस बनाने की कोशिश की गई है. इसके लिए पेड़ों को रंगों से रंगा गया है, रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया गया है. यहां तक पहुंचने के लिए रास्ते को सुगम बनाया गया है. बरसात को ध्यान में रखकर पेवर्स ब्लॉक लगाए गए हैं. इसके अलावा पुरानी लकड़ी के टुकड़ों से बेंच-टेबल और पुराने टायर की मदद से झूले भी लगाए गए हैं. पेड़ों के बीच सेल्फी जोन और बच्चों के लिए कुछ गेम्स की भी व्यवस्थी की गई है. इतना ही नहीं स्ट्रीट डॉग्स के लिए ल्वायल हाउस और चिड़ियों के आराम करने और पानी पीने के लिए बांस से खास प्रकार का स्ट्रक्चर बनाया गया है. इस खुबसूरत इलाके में गंदगी ना फैलाया जाए इसके लिए बांस की टोकरी की मदद से डस्टबिन बनाया गया है. कुल मिलाकर पूरा नजारा बेहद मनमोहक है.
नहीं लगेगा कोई टिकट: केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम को 13 फरवरी 2022 को शुरु किया गया था जो कि 16 फरवरी 2022 की रात तक पूरा हो गया, यानी महज 75 घंटों में ही प्लेस मेकिंग का काम पूरा हो गया. इससे पहले भी प्लेस मेकिंग मैराथन वन के तहत डॉ. जाकिर हुसैन पार्क बनाया गया था. मोरहाबादी के पास कई पार्क मौजूद हैं, लेकिन ये इलाका किसी पार्क की तरह नहीं बल्कि नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाएगा. यहां हर वर्ग के लोग बैठ सकेंगे और सबसे अच्छी बात तो यह है कि यहां जाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई टिकट नहीं लगेगा.