रांची: जिले के बरियातू इलाके में रहने वाला एक व्यक्ति का शव रांची के तेतर टोली तालाब से बरामद किया गया है. बताया जाता है कि शनिवार की शाम पत्नी से विवाद होने के बाद वह अपने घर निकल गया था. पुलिस के छानबीन के बाद रविवार को उसका शव तालाब से बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विभास कुमार सिंह है जो बरियातू का रहने वाला था. उसके पिता सत्येंद्र नारायण सिंह ने बरियातू थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि उनका बेटा अत्यधिक शराब के नशे में तालाब में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
वहीं, बरियातू थानेदार सपन कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने तलाब में एक शव होने की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को तालाब से बाहर निकाला और उसके पॉकेट में पड़े पहचान पत्र से उसकी पहचान की गई. जिसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी गई.
ये भी देखें- परिवार के साथ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया योग, राज्यवासियों को दिया संदेश
विभास के पिता ने अपने बयान में बताया कि उनका बेटा शनिवार की शाम 5 बजे अपने घर से निकला था. रात के तकरीबन 10:30 बजे उसने फोन कर यह कहा था कि वह घर लेट से आएगा लेकिन इसके बाद नहीं लौटा. विभास के पिता ने कहा कि उनका बेटा अत्यधिक शराब के नशे में था और इसी नशे की वजह से वह तालाब में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि विभास की मां ने अपने बेटे की मौत के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेवार बताया है.