रांची: कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की पहली प्राथमिकता है कि कहीं भी भीड़ जमा ना हो. हालांकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझने को तैयार नहीं हैं. राशन की मारामारी के बीच बुधवार सुबह राजधानी के कई रसोई गैस वितरकों के गोदाम पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वितरकों की तरफ से बार-बार कहे जाने पर की उनके घर पर ही रसोई गैस की सप्लाई हो जाएगी, लोग मानने को तैयार नहीं. रसोई गैस बुक करने वालों के यहां सप्लाई के लिए भेजे गए ऑटो को भी जगह-जगह लोगों ने रोका और जबरन सिलेंडर ले लिया. कई गैस वितरकों के ऑफिस के सामने भी भीड़ जमा हो गई, जबकि प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि भीड़ नहीं लगानी है. जानकारी के मुताबिक, आज लोगों ने कोकर समर्थित अदिति गैस एजेंसी के ऑटो पर धावा बोल दिया. लोगों का आरोप है कि गैस वितरक उन्हें एलपीजी की सप्लाई नहीं कर रहे हैं, लेकिन वितरकों की अपनी अलग दलील है. आम लोगों की बेचैनी और आक्रोश को देखते हुए एलपीजी सप्लाई करने वाले ऑटो चालक भी डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- रांचीः LPG उपभोक्ता परेशान, ट्रक ड्राइवरों की छुट्टी की वजह से सिलेंडर की शॉर्टेज
गैस गोदाम पर लोगों की भीड़ को रोकना होगा
जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह किसी भी गैस गोदाम पर लोगों को जमाना होने दे. जिन लोगों ने आम दिनों की तरह गैस की बुकिंग कराई है, उनके घर पर ही गैस की डिलीवरी हो. अगर प्रशासन की तरफ से इस दिशा में ठोस एक्शन नहीं लिया गया तो सोशल डिस्टेंसिंग की कोशिश पर पानी फिरता रहेगा. यह पूरे समाज के लिए घातक साबित हो सकता है.
झारखंड के एलपीजी हेड ने क्या कहा
झारखंड एलपीजी के हेड रमेश कुमार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि गोदाम से एलपीजी के वितरण पर सख्त मनाही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आम दिनों की तरह ही एलपीजी की होम डिलीवरी सुनिश्चित की गई है, लेकिन लोग बेवजह पैनिक होकर गोदाम पहुंच रहे हैं. लिहाजा भीड़ को एकत्रित होने से रोकना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्होंने ईटीवी भारत को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी एलपीजी वितरक के दफ्तर के सामने एक नोटिस चिपकाया जाएगा और ग्राहकों से अपील की जाएगी कि उन्हें घर पर ही एलपीजी की डिलीवरी हो.