रांचीः मंगलवार को रांची में अक्षय तृतीया के अवसर लोगों ने जमकर सोना और कार खरीदा. रांची में 100 करोड़ से अधिक के कारोबार होने का अनुमान है. सोना चांदी विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष संतोष सोनी ने कहा कि इस साल अक्षय तृतीया पर लोगों में काफी उत्साह दिखा. यही वजह है कि लोगों ने जमकर सोना चांदी से बने आभूषण की खरीदारी की. उन्होंने कहा कि रांची में रात 9.30 बजे तक 31.65 करोड़ रुपये का कारोबार सोना चांदी की बिक्री से हुआ है. अभी इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है. इसके साथ ही राजधानी में 200 से अधिक कारों की भी बिक्री हुई.
यह भी पढ़ेंःअक्षय तृतीया पर मां छिन्नमस्तिका के दरबार में भक्तों की कतार, श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगा मां से मांगी सुख-समृद्धि
अक्षय तृतीया के मौके पर लोगों ने जमकर सोना की खरीदारी की. मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना से बने आभूषण को खरीदना शुभ माना जाता है. इस वजह से राजधानी के सर्राफा बाजारों में लोगों की भीड़ लगी रही. कोरोना के कारण पिछले 2 वर्ष से यह पर्व फीका था. लेकिन इस साल अक्षय तृतीया के बाजार में रौनक दिखा. दुकानों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खास प्रबंध किये गये थे. सुबह में ईद के त्योहार के बाद दोपहर बाद ज्वेलरी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हुई. देर शाम तक लोग खरीदारी करते रहे. कोई हाथ का कंगन खरीद रहे थे तो कोई झुमका और अंगुठी खरीद रहे थे.
रांची के चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित एक आभूषण दुकान में खरीदारी करने पहुंची ग्राहक रमी सिंह कहती हैं कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इसलिए सोना खरीदने पहुंचे है. वहीं, सर्राफा व्यवसायी सुरेंद्र वर्मा कहते हैं कि अक्षय तृतीया पर ग्राहकों की भीड़ है. इस भीड़ में अधिकतर ग्राहर छोटा आइटम ही खरीद रहे हैं.